scriptbusiness idea start business with ola earn 50000 per month | कमाल का Business Idea, घर बैठे करें Ola के साथ ये बिजनेस, हर महीने होगी 50000 की कमाई | Patrika News

कमाल का Business Idea, घर बैठे करें Ola के साथ ये बिजनेस, हर महीने होगी 50000 की कमाई

locationनोएडाPublished: Jan 05, 2022 04:51:48 pm

Submitted by:

lokesh verma

ओला के साथ बिजनेस कर आप छोटा सा निवेश कर 50 हजार रुपये हर माह आसानी से कमा सकते हैं। एक अनुमान के अनुसार अगर आप एक कार ओला में लगाते हैं तो मेंटीनेंस और ड्राइवर की सेलरी निकालकर हर महीने आप 40 से 50 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

business-idea-start-business-with-ola-earn-50000-per-month.jpg
अगर आप छोटा निवेश करके कुछ अच्छा बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो ओला कैब के साथ बिजनेस करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है, क्योंकि ओला कैब कंपनी इसके लिए आपको मोटी कमाई करने का बेस्ट चांस दे रही है। इसके लिए आपको सिर्फ सेकंड हैंड कार खरीदकर ओला के साथ किराए पर चलानी होगी। ओला आपको कई कार चलाने की सुविधा भी देता है। इस बिजनेस में आप छोटा सा निवेश कर 50 हजार रुपये हर माह आसानी से कमा सकते हैं। एक अनुमान के अनुसार अगर आप एक कार ओला में लगाते हैं तो मेंटीनेंस और ड्राइवर की सेलरी निकालकर हर महीने आप 50 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.