scriptcentral government going to give 100 e bus to noida for simple journey | UP News: नोएडा की झोली में केंद्र सरकार ने डाला बड़ा तोहफा, अब यात्रा होगी और सरल | Patrika News

UP News: नोएडा की झोली में केंद्र सरकार ने डाला बड़ा तोहफा, अब यात्रा होगी और सरल

locationनोएडाPublished: Sep 13, 2023 01:26:23 pm

Submitted by:

Suvesh shukla

UP News: केंद्र सरकार नोएडा वासियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। इससे यात्रा सरल और सुगम हो जाएगी। इस योजना का लाभ जल्द ही लोगों को मिलने वाला है।

 

central government going to give 100 e bus to noida for simple journey
नोएडा को मिलेगा केंद्र सरकार का तोहफा
UP News: केंद्र सरकार नोएडा वासियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। इससे यात्रा सरल और सुगम हो जाएगी। दरअसल, उत्तर प्रदेश के शो-विंडो में अब लोगों को डग्गामार बसों और ओवरलोड ऑटो में सफर नहीं करना पडे़गा। नोएडा के लोगों को शानदार इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा मिलने की उम्मीद है। केंद्र सरकार ने नोएडा के लिए 100 इलेक्ट्रिक बसों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली इन बसों का संचालन नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन करेगा। लंबे समय से इंतजार में रहे इस प्रोजेक्ट पर अब नोएडा अथॉरिटी और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के बीच सहमति बन गई है। इन इलेक्ट्रिक बसों के लिए सेक्टर 90 में बस स्टेशन और सेक्टर 82 में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.