Challan: अगर आपके वाहन का हो गया चालान तो बिल्कुल भी ना हो परेशान
नोएडाPublished: Dec 23, 2021 01:56:07 pm
Challan: चालान का पेमेंट घर बैठे ऑनलाइन करके आप कोर्ट के चक्करों से बच सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
Challan: यातायात नियम यानी ट्रैफिक रूल्स इतने सख्त हो गए हैं कि इन नियमों का उलंघन कर शायद ही कोई बच सकता है। इन दिनों अगर कोई भी ट्रैफिक नियमों का उलंघन करता पाया जाता है तो उसका ऑनलाइन चालान कट जाता है। ई चालान के बारे में पता लगाने के लिए सबसे पहले आप echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं और वेबसाइट पर दिए गए चेक चालान स्टेटस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने बाइक या कार का नंबर दर्ज कर गेट डिटेल पर क्लिक करना होगा।