पब में ब्रांडेड बोतल में बेची जा रही थी सस्ती शराब, पहले भी विवादों में रह चुका है नोएडा का गार्डन गैलेरिया
नोएडाPublished: Sep 22, 2023 02:35:40 pm
Noida News: छापेमारी में यह सामने आया कि टीचर्स हाइलैंड और ब्लैक डॉग की बोतलों में सस्ते ब्रांड की शराब को भरा जा रहा है। फिलहाल, पब के खिलाफ केस दर्ज कर लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नोएडा के एक पब में ब्रांडेड शराब की बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेची जा रही थी। आबकारी विभाग(Excise Department) ने इस पब में छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, प्रशासन ने पब के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया है।