scriptCheap liquor was sold in branded bottles in Noida Garden Galleria pub | पब में ब्रांडेड बोतल में बेची जा रही थी सस्ती शराब, पहले भी विवादों में रह चुका है नोएडा का गार्डन गैलेरिया | Patrika News

पब में ब्रांडेड बोतल में बेची जा रही थी सस्ती शराब, पहले भी विवादों में रह चुका है नोएडा का गार्डन गैलेरिया

locationनोएडाPublished: Sep 22, 2023 02:35:40 pm

Submitted by:

Sanjana Singh

Noida News: छापेमारी में यह सामने आया कि टीचर्स हाइलैंड और ब्लैक डॉग की बोतलों में सस्ते ब्रांड की शराब को भरा जा रहा है। फिलहाल, पब के खिलाफ केस दर्ज कर लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Cheap liquor was sold in branded bottles in Noida Garden Galleria pub
नोएडा के एक पब में ब्रांडेड शराब की बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेची जा रही थी। आबकारी विभाग(Excise Department) ने इस पब में छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, प्रशासन ने पब के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.