Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाभी से शादी करने के लिए नाबालिग देवर ने कर दी  भाई की हत्या, 9वीं क्लास में पढ़ता है आरोपी 

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि आरोपी और मृतक की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे और वह भाभी से शादी करना चाहता था।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Swati Tiwari

Nov 20, 2024

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। 9वीं क्लास के छात्र ने अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया। हत्या का आरोपी नौवीं क्लास का छात्र है। पुलिस ने उसके पास से चाकू बरामद किया है जिससे उसने अपने चाचा के बेटे की हत्या की थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका और मृतक की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे। वह अपनी भाभी के साथ वीडियो कॉल पर बात करता था और उसके साथ गंदी चैट्स भी करता था। युवक के फोन से पुलिस को गंदी चैट्स मिली है। 

क्या है पूरा मामला? 

ये पूरा मामला नोएडा के मंगरौली गांव का है। यहां घर से 100 मीटर दूर अजित सिंह उर्र्फ जीतू का शव मिला। मृतक के पूरे शरीर पर चाकू के निशान थे। पुलिस ने व्हाट्सएप चैट से सुराग तलाश कर आरोपी से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूरी रात अपने भाई की तलाश में परिजनों के साथ घूमता रहा और शिकायत करने थाने भी गया। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने खुद से सीसीटीवी फुटेज दिखाए लेकिन वॉट्सएप चैट से सारे राज से पर्दा उठ गया। दोनों के बीच कई आपत्तिजनक बातें हुई थीं।

यह भी पढ़ें: करहल में वोटिंग के बीच दलित लड़की की हत्या, बिलखती मां ने सपा पर लगाए आरोप

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया, आरोपी को बाल कल्याण में पेश किया गया है। आरोपी की उम्र साढ़े 15 साल बताई जा रही है। पुलिस की जांच में जीतू की पत्नी की कोई भूमिका सामने आई है, उसे पति के हत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन जब ये पूरा मामला घरवालों के सामने आया तब लोग हैरान रह गए कि उनके घर में ये सब कुछ होता रहा और उन्हें कानों कान इस बाक की खबर नहीं हुई।