Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida News: यूपी के आसमान में लहराईं रंग-बिरंगी पतंगे; काइट क्लिनिक क्लब ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश में नोएडा का आसमान शुक्रवार को रंगों और उत्साह से भर गया। तीन दिवसीय नोएडा राष्ट्रीय पतंग महोत्सव, 2024 के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. और एसीईओ संजय खत्री ने विजेता टीमों को इनाम भी दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
noida news

Noida News: कार्यक्रम में अलग-अलग तरह की पतंगों ने आसमान को घेर लिया। इस महोत्सव में कई टीमों ने अपने पतंग उड़ाने के हुनर का प्रदर्शन किया। स्कूली बच्चे आसमान में उड़ रही रंग-बिरंगी और विशालकाय पतंगों को देखकर काफी खुश हुए।

काइट क्लिनिक क्लब ने मारी बाजी

नोएडा राष्ट्रीय पतंग महोत्सव कला के ओवरऑल चैंपियन ओडिशा के काइट माइन रहे। रिंग काइट चैंपियनशिप श्रेणी में केरल एवं लक्षद्वीप की वन इंडिया काइट टीम विजेता रही। भारतीय पारंपरिक ट्रेन पतंग चैंपियनशिप में राजस्थान के लेक सिटी काइट क्लब ने बाजी मारी। स्पोर्ट्स काइट चैंपियनशिप में गुजरात की आनंद काइट क्लब को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा शो काइट चैंपियनशिप में कर्नाटक के काइट क्लिनिक क्लब, बेंगलुरु ने बाजी मारी।

यह भी पढ़ें: प्रतिशत में समझो तो सौ की सौ, भाजपा हार रही नौ की नौ… अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज

राष्ट्रीय पतंग महोत्सव संजोता है पतंगबाजी की धरोहर

नोएडा राष्ट्रीय पतंग महोत्सव कला, संस्कृति और कौशल का एक रंगारंग उत्सव है। इसमें देश भर से पतंग के शौकीन और पतंगबाज एक जगह जुटते हैं। इस कार्यक्रम ने पतंग उड़ाने की कला को खूबसूरती से उजागर किया और प्रतिभागियों के बीच एकता और रचनात्मकता की भावना को बढ़ावा दिया।