ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट द्वारा वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की गतिविधियों के विरुद्ध सघन अभियान चला रहा है। इसी अभियान के तहत थाना बीटा-2 में वीजा समाप्ति के बाद पांच चीनी नागरिकों को एलआईयू गौतमबुद्ध नगर द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से हिरासत में लिया गया है। इन सभी की जानकारी लेकर दिल्ली के डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है। अफसरों के मुताबिक यहां से उन्हें अपने देश के लिए डिपोर्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
नगर निगम ने भगवान भोलेनाथ को थमाया 1500 रुपये का हाउस टैक्स, अब टैक्स भरेंगे शिवजी
अवैध गतिविधियों के खिलाफ चल रहा अभियान एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि विदेशी नागरिकों की अवैध गतिविधियों और क्रियाकलापों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत अब तक चार चीनी नागरिकों, एक कोरियन नागरिक और 18 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को अपराधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण गिरफ्तार कर डिस्ट्रिक जेल भेजा जा चुका है। वीजा समाप्ति के बाद भी रह रहे थे विदेशी पुलिस के अभियान में पता चला है कि चीनी नागरिक वीजा सामाप्ति के बाद भी रह रहे थे। अवधि समाप्त होने के बाद चुप-चाप अवैध रूप से नोएडा में रह रहे 27 चीनी नागरिकों को हिरासत में लेकर नई दिल्ली के डिटेंशन सेंटर में भेजा गया है। आगे की कार्यवाही पूरी करने के बाद इन सभी इनके देश भेज दिया जाएगा।