scriptयोगी सरकार का बड़ा फैसला: वेस्ट यूपी के इन जिलों के सबसे प्रभावित हिस्से आज रात 12 बजे से होंगे सील, देखें लिस्ट- | corona virus lockdown yogi government 15 districts sealed tonight | Patrika News

योगी सरकार का बड़ा फैसला: वेस्ट यूपी के इन जिलों के सबसे प्रभावित हिस्से आज रात 12 बजे से होंगे सील, देखें लिस्ट-

locationनोएडाPublished: Apr 08, 2020 03:32:55 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights
– कोरोना के फैलाव को रोकने को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला
– आज रात से सील होंगे उत्तर प्रदेश के 15 जिले
– केवल होम डिलीवरी और मेडिकल टीम को जाने की ही होगी अनुमति

meerut
नोएडा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लॉकडाउन (Lockdown) का समय बढ़ाने की अटकलों के बीच योगी सरकार ने कोरोना वायरस (CoronaVirus) के बढ़ते खतरे को देख 15 जिलों के सर्वाधिक प्रभावित हिस्सों को आज रात 12 बजे से सील करने का कड़ा फैसला लिया है। इनमें गाजियाबाद (Ghaziabad) और गौतमबुद्ध (Gautam Budha Nagar) नगर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिले शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर बोले- याद रहेगा भाजपा सांसद सुब्रत पाठक का ये तमाचा

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मुख्य सचिव ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि कोविड-19 के ज्यादा मामले सामने आने के कारण इन जिलों सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों को आज रात 12 बजे से सील कर दिया जाएगा। अब यहां केवल होम डिलीवरी और मेडिकल टीम को जाने की ही अनुमति होगी। उन्होंने कहा है कि यह फैसला वायरस के ग्रुप में फैलने से रोकने के लिए लिया गया है, क्योंकि इन जिलों में संक्रमितों की संख्या काफी अधिक है।
वेस्ट यूपी के इन जिलों को किया जाएगा सील

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा)
गाज़ियाबादबुलंदशहर
शामली
मेरठ
सहारनपुर

ये जिले भी होंगे सील

वाराणसी
लखनऊ
महराजगंज
बस्ती
बुलंदशहर
कानपुर
सीतापुर
आगरा
फ़िरोज़ाबाद
बरेली

ट्रेंडिंग वीडियो