scriptमहिला समेत 11 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 377 पहुंची मरीजों की संख्या | coronavirus cases in gautam budh nagar | Patrika News

महिला समेत 11 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 377 पहुंची मरीजों की संख्या

locationनोएडाPublished: May 29, 2020 11:05:46 am

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-गुरुवार को 9 मरीज ठीक होकर घर गए
-262 मरीज अब तक हो चुके ठीक
-118 मरीजों का अभी भी चल रहा इलाज

corona

corona

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में गुरुवार को 11 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 377 पहुंच गई है, जबकि 09 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा 262 पहुंच गया है। फिलहाल, विभिन्न अस्पतालों में 110 लोगों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें

कोरोना काल में आई राहत भरी खबर, संक्रमित मरीज तेजी से हो रहे ठीक

डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें नोएडा के सेक्टर-16ए स्थित एक कंपनी के चार कर्मचारी हैं। ये पूर्व में अपने साथियों के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा सेक्टर-5 निवासी 30 साल के युवक, जेवर क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी 24 वर्षीय युवक, नोएडा के सेक्टर-71 निवासी 30 साल का युवक, नोएडा के वीवीआईपी सेक्टर-15ए निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति, ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर निवासी 27 साल की महिला, नोएडा के सेक्टर-56 निवासी 25 साल के युवक और नोएडा के सलारपुर गांव निवासी 27 साल के युवक में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन में भूखे मरने की नाैबत, साेना चांदी नहीं, गेहूं चुरा रहे चाेर

उन्होंने बताया कि यह राहत की बात है कि जिले में कोरोना को परास्त करने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को कुल 9 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। स्वस्थ होने वाले मरीजों में ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में इलाज करा रहे 63 वर्षीय व्यक्ति, जबकि ग्रेटर नोएडा के गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (जिम्स) में इलाज करा रहे 52, 40, 38, 36, 27 वर्ष के युवक और 27, 38 और 37 साल की महिला शामिल है।
डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल 12 संवेदनशील स्थान हैं। इनमें ममूरा, निठारी, सर्फाबाद, हरौला, सेक्टर-8, 9, 10 शामिल हैं। इन स्थानों से कुल 815 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। उनमें 17 लोगों को बुखार की शिकायत के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो