स्वास्थ्य विभाग की जारी कोविड-19 की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में आठ नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि इनमें एक मामला ग्रेटर नोएडा से संबंधित है, जबकि छह मामले नोएडा के हैं। सेक्टर-77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसायटी (एओए) में एक ही परिवार के छह सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें तीन मरीज एक ही परिवार से हैं। जबकि दो मरीज एक अन्य परिवार से हैं। जबकि जेपी अस्पताल में भर्ती एक मरीज लखनऊ का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
वाह रे धरती के भगवान, पीडित को मृत बताकर रात भर मुर्दों के बीच रख, सुबह पुलिस ने बचाई जान... बढ़ेगा कोरोना मरीजों का आंकड़ा एओए के महासचिव देवेंद्र सिंह ने बताया कि सोसाइटी में रहने वाले परिवार के छह सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम आई थी। करीब दो साल का एक बच्चा भी पॉजिटिव है। हालांकि, इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है। सभी को होम क्वारंटीन किया गया है। सोसाइटी को सैनिटाइज कराया गया है। एओए की तरफ से भी पूरी एहतियात बरती जा रही है। बताया जा रहा है कि बच्चे को छोड़कर परिवार के सभी सदस्यों को वैक्सीन लग चुकी है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि इस सोसाइटी के केस सरकारी आंकड़ों में नहीं जोड़े गए हैं। कोविड-19 दैनिक रिपोर्ट बीते 24 घंटों में आए मामलों के आधार पर तैयार की जाती है। ऐसे में शुक्रवार को आए पॉजिटिव मामले शनिवार की रिपोर्ट में शामिल होंगे। जेनिथ सोसायटी के छह मामले भी शनिवार की रिपोर्ट में शामिल होने से जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ेगा।
स्वास्थ्य विभाग बरत रहा सतर्कता सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि त्योहारों के बाद कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका पहले से ही थी। राहत इस बात की है कि दैनिक आधार पर कोरोना के नए मामले एक ही अंक में बने हुए हैं, जब दस या इससे अधिक मामले सामने आएंगे तो चिंता की बात होगी। विभाग की तरफ से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। जहां-जहां कोरोना मरीज मिले हैं, वहां कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है।