कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से टीम-9 को लगातार खास दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैंं। सरकार का कहना है कि स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर लगातार सतर्कता बरतनी होगी। स्कूलों में बच्चों को कोविड प्रोटोकॉल के संबंध में जागरूक किया जाए। एनसीआर के जिलों गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहरर, हापुड़, मेरठ और बागपत के अलावा राजधानी लखनऊ में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिह्नित कर उनका टीकाकरण किया जाए।
यह भी पढ़ें-
कोरोना की चौथी लहर में क्या बच्चें हैं निशाना, प्रदेश में तैयार होने रहे कोविड वार्ड यूपी में टीकाकरण की स्थिति सरकार की तरफ से बताया गया है कि यूपी में 30 करोड़ 86 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुुका है। इसके साथ ही 18 से अधिक उम्र के लोगाें को टीके की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है। इस तरह कुल 86.69 प्रतिशत से अधिक वयस्क लोगों को कोविड की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। जबकि 15 से 17 आयु वर्ग के 94.26 फीसदी किशोरों को पहली डोज दी जा चुकी है। अब 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को पहली खुराक के बाद दूसरी डोज भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-
मास्क लगाने की अनिवार्यता को किया लागू, स्कूलों को लेकर दिए ये निर्देश यूपी में 856 सक्रिय केस बता दें कि यूपी में फिलहाल में कुल 856 सक्रिय मरीज हैं। वहीं बीते 24 घंटों में एक लाख 13 हजार कोरोना टेस्ट में 170 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि 110 लोग पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं। कोरोना की चौथी लहर में बच्चे सर्वाधिक चपेट में आ रहे हैं।