script

Coronavirus Updates : नोएडा में कोरोना ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, एक दिन में मिले सर्वाधिक मरीज, 11 की मौत

locationनोएडाPublished: Apr 26, 2021 05:02:27 pm

Submitted by:

lokesh verma

Coronavirus Updates : गौतमबुद्ध नगर जिले में एक दिन में मिले सर्वाधिक 1310 नए मरीज, 6074 संक्रमितों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अस्पतालों और होम आइसोलेशन में चल रहा इलाज

corona_update_1_6792285_835x547-m_1.jpg

गौतमबुद्ध नगर जिले में एक दिन में मिले सर्वाधिक 1310 नए मरीज।

नोएडा. गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1310 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6074 पहुंच गई है। वहीं इस महामारी के चलते 11 लोगों की मौत भी हुई है। इस तरह कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 154 पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि 604 संक्रमितों ने कोरोना को हराकर घर वापसी भी की है।
यह भी पढ़ें- अब परिजनों को शवों की अंत्येष्टि के लिए भी श्मशान घाट में लगवानी पड़ रही सिफारिश

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुशवाहा ने बताया कि 24 घंटे में सेक्टर-39 कोविड अस्पताल, जिम्स व शारदा में मरीजों की मौतें हुई हैं। सर्वाधिक नौ मौतें शारदा अस्पताल में हुई हैं, जबकि शारदा अस्पताल जिले का सबसे बड़ा एल-3 श्रेणी का कोविड अस्पताल है। वहीं, संक्रमण का सबसे अधिक प्रकोप शहरी क्षेत्रों में देखा जा रहा है। जिले में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 35,998 हो गया है। इनमें 29,770 स्वस्थ हो चुके हैं और 6,074 सक्रिय मरीज हैं। सक्रिय संक्रमितों में साढ़े तीन हजार मरीज होम आइसोलेशन और शेष विभिन्न सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा में रविवार को जिले में कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जिले में 1310 नए कोरोना केस जिले में पहली बार सामने आए हैं। वहीं एक दिन पहले यानी शनिवार को 970 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। डीएम सुहास एलवाइ ने बताया कि कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम मृत्युदर को रोकने के भी तमाम प्रयास कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि सोसायटी के अलावा गांवों में भी संक्रमण बढ़ा है।

ट्रेंडिंग वीडियो