scriptDebateInCollege: आतंकवाद को खत्म करने के लिए यूएपीए बिल में हुए संशोधन कितने सही-कितने गलत | debate in college with students on uapa bill issue in noida | Patrika News
नोएडा

DebateInCollege: आतंकवाद को खत्म करने के लिए यूएपीए बिल में हुए संशोधन कितने सही-कितने गलत

मुख्य बातें

आतंकवाद निरोधी कानून यूएपीए में सरकार ने किए संशोधन
संसद और राज्यसभा से पास हुआ संशोधन बिल

नोएडाAug 17, 2019 / 04:03 pm

Nitin Sharma

news

नोएडा। आतंकवाद निरोधी कानून यूएपीए (अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट) में संशोधन बिल संसद के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया है। इसको लेकर तमाम तरह की बहस चल रही है। लोग इसके कई बिंदुओं पर सही और गलत को लेकर अपने विचार रख रहे हैं। इन्हीं को जानने के लिए पत्रिका ने नोएडा स्थित एक कॉलेज के स्टूडेंट्स से इस पर उनकी राय ली। इस पर छात्रों ने बहुत बेबाकी से अपने विचार रखे। कुछ ने इस बिल में होने वाले संसोधन को सही ठहराया, तो कुछ ने इसका गलत इस्तेमाल होने की संभावना भी व्यक्त की।

बता दें कि हाल ही में सरकार ने आतंकवाद निरोधी कानून यूएपीए (अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट) में संशोधन को लेकर बिल पेश किया था। इसे विधानसभा के बाद संसद और राज्यसभा से पास कराया गया है। इस पर तीनों ही जगहों पर भारी बहस के बाद समर्थन और विपक्ष दोनों ही तरफ से वोट पड़े। इसमें ज्यादातर वोट बिल के संशोधन में आने पर इसे वहां से पास किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो