नोएडा

मौसम विभाग का अलर्ट- अगले 3 दिन इन जिलों में भारी बारिश आैर पड़ेगे आेले

– मौसम विभाग की चेतावनी यूपी, दिल्ली समेत इन राज्यों में हो सकती हैं तूफानी बारिश आैर आेले
– अगले 72 घंटों तक मौसम में बदलाव के साथ गिर सकता है पारा

नोएडाFeb 20, 2019 / 12:17 pm

Nitin Sharma

मौसम विभाग का अलर्ट- अगले 3 दिन इन जिलों में भारी बारिश आैर पड़ेगे आेले

नोएडा।फरवरी आते ही लोग सर्दी से राहत पाने की उम्मीद करते हैं, लेकिन इस बार लोगों को सर्दी से जल्द राहत नहीं मिलेगी।इसकी वजह मौसम विभाग द्वारा बारिश आैर आेलों की चेतावनी दी गर्इ है। एक बार फिर छठवीं बार पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है।इसके चलते अगले 72 घंटे में दिल्ली एनसीआर समेत यूपी समेत कर्इ राज्यों में भारी बारिश के साथ आेले पड़ेंगे।इससे पारा नीचे गिरने के साथ ही कड़कड़ाती ठंड भी बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें

Pulwama attack: इन मुस्लिमों ने प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखकर की एेसी मांग, जानकर आप भी करेंगे तारीफ

तीन दिन तक भारी बारिश के साथ पड़ सकते हैं आेले

मौसम विभाग के अनुसार छठवीं बार पश्चिमी विक्षोभ बनने से 72 घंटे यानि अगले तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार आैर शनिवार तक भारी बारिश आैर आेले पड़ सकते हैं।चक्रवात प्रभाव उत्तर पश्चिमी भारत में दिखार्इ देगा।इतना ही नहीं तेज हवाआें के साथ बर्फबारी, भारी बारिश आैर आेले गिरने की संभावना है। एेसे में मौसम विभाग चेतावनी जारी कर दी है।इसके साथ ही भारी बारिश आैर ठंडी हवाआें के चलते पारा गिर जाएगा।एेसे में एक बार फिर तेज धूप के बाद कड़कड़ाती सर्दी बढ़ सकती हैं। इसी को देखते हुए बुजुर्ग आैर बच्चों का खास ध्यान रखने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें

घर के अंदर इस हालत में पड़ी मिली विधवा महिला, देखते ही मचा हड़कंप- देखें वीडियो

दिल्ली एनसीआर समेत इन जिलों आैर राज्यों में दिखेगा असर

वहीं पश्चिमी विक्षोभ का असर मुख्य रुप से दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के पश्चिम में स्थित मुजफ्फरनगर,सहारनपुर,बिजनौर समेत दूसरे राज्य जम्मू कश्मीर,हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब आैर दिल्ली भी शामिल हैं।इन जगहों पर भारी आेलों वाली बारिश हो सकती हैं। एेसे में घर से बाहर निकलने से बचाव करें। उधर 21 फरवरी को सबसे ज्यादा मौसम खराब रह सकता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.