Noida News: कोरोना महामारी के बाद अधिक जगह की तलाश, 3 BHK और 4BHK फ्लैट की मांग बढ़ी
नोएडाPublished: May 31, 2023 11:52:52 am
Noida News कोविड-19 महामारी ने लोगों के काम करने, सीखने और जीने के तरीके को बदल दिया है। जिससे आवास की मांग में बदलाव आया है।


,,
Noida News वर्क-फ्रॉम-होम और स्टडी-फ्रॉम-होम कल्चर नया सामान्य होने के साथ, होमबॉयर्स अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक जगह और अतिरिक्त कमरों की मांग कर रहे हैं। नतीजतन, एनसीआर और नोएडा में 3 और 4 बीएचके फ्लैटों की बिक्री में वृद्धि हुई है।