scriptBIG NEWS: डीजल व पेट्रोल के रेट में गिरावट जारी, इतने हो गए पेट्रोल व डीजल के रेट | diesel petrol price today in noida | Patrika News

BIG NEWS: डीजल व पेट्रोल के रेट में गिरावट जारी, इतने हो गए पेट्रोल व डीजल के रेट

locationनोएडाPublished: Feb 04, 2019 10:04:06 am

Submitted by:

virendra sharma

petrol diesel price today

petrol

BIG NEWS: डीजल व पेट्रोल के रेट में भारी गिरावट, पेट्रोल 12.86 रुपये और डीजल 10.52 रुपये लीटर हो गया सस्ता

नोएडा. अक्टूबर माह में पेट्रोल और डीजल के दाम में रेकॉर्ड बढ़ोत्तरी के बाद नवंबर और दिसबंर माह में लोगों को राहत मिली है। हालांकि नए साल में पेट्रोल व डीजल के दाम में इजाफा हुआ है, लेकिन पिछले 5 दिनों से लगातार पेट्रोल व डीजल के दाम में कटौती की जा रही है। सोमवार 4 फरवरी को देश के प्रमुख चार शहरों में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे की कटौती की गई है, जबकि डीजल के दाम 10 पैसे प्रति लीटर कम हुए है। सोमवार को नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे की कटौती के साथ में 70.59 रुपये प्रति लीटर हो गए है, जबकि डीजल के दाम 65.61 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। यूपी में भी पेट्रोल के दाम कम किए गए है। नोएडा में पेट्रोल 70.45 और डीजल 64.84 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार 4 फरवरी को दिल्ली में पेट्रोल 70.59 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 72.70 रुपये प्रति लीटर, मुंबर्इ में 76.22 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल 73.27 रुपये लीटर हो गया है। वहीं डीजल के दाम स्थिर रखे गए है। नर्इ दिल्ली और कोलकाता में डीजल 65.61 और 67.39 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं मुंबर्इ में डीजल 68.70 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं चेन्नर्इ में डीजल 69.41 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे।
नोएडा

पेट्रोल————70.45 रुपये प्रति लीटर
डीजल—————64.84 रुपये प्रति लीटर

इतनी हुर्इ कटाैती

4 अक्टूबर को यूपी में पेट्रोल की कीमत 83.43 रुपये और डीजल के रेट 75.45 रुपये प्रति लीटर था। उधर, मार्केट के विशेषज्ञों का कहना है कि डेली प्राइज बदलाव से उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है। 16 जुन 2017 से पहले 15 दिन में एक बार तेल कंपनियां दामों में संशोधन करती थी। फिलहाल डेली कंपनियों की तरफ से प्राइज रिवाइस किए जा रहे है। एक फरवरी, शुक्रवार को नोएडा में पेट्रोल के दाम में 70.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.93 रुपये प्रति लीटर हो गए है। 4 अक्टूबर से 3 फरवरी तक डीजल के दाम में 10.52 रुपये की कटौती हो चुकी है। जबकि पेट्रोल के दाम में 12.86 रुपये की कटौती हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो