यह भी पढ़ें
नोएडा के इन स्कूलों की मान्यता होने जा रही निरस्त, जानें आपके बच्चे का स्कूल इनमें शामिल तो नहीं?
तीन चरणों में लॉटरी निकाली गई थी उधर, इस मामले पर एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इन सभी 59 स्कूलों को अंतिम चेतावनी के साथ नोटिस जारी किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि आरटीई अधिनियम के तहत तीसरी प्रवेश के लिए विभाग की तरफ से 2022-23 सत्र में प्रवेश के लिए तीन चरणों में लॉटरी निकाली गई थी। जिसके तहत कुल 5,572 बच्चों को विभिन्न स्कूलों में सीट आवंटित की गईं थी। पहली लॉटरी में 3,399, दूसरी लॉटरी में 1,650 और तीसरी लॉटरी में 523 सीटें थीं, लेकिन अंतिम तिथि 0 जून बीत जाने के बावजूद 1300 से अधिक बच्चों को प्रवेश नहीं मिल पाया है। यह भी पढ़ें