scriptउत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके, दिल्ली-उत्तराखंड में भी हिली धरती | Earthquake in uttar pradesh ncr | Patrika News
नोएडा

उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके, दिल्ली-उत्तराखंड में भी हिली धरती

उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली, एनसीआर और नेपाल में भी भूकंप आया है।

नोएडाNov 12, 2022 / 08:38 pm

Rizwan Pundeer

earth.jpg

उत्तर प्रदेश में शनिवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के कई शहरों के साथ-साथ उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया है। शाम करीब 7 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके आए।
दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में आए भूकंप के झटकों की रिएक्टर स्केल पर स्पीड 5.4 थी। भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन से 10 किमी नीचे था।

उत्तराखंड में भी आया भूकंप

उत्तर प्रदेश से कुछ घंटे पहले भी पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भूकंप आया। उत्तराखंड के ऋषिकेश में शनिवार शाम 4 बजकर 25 मिनट पर झटके महसूस किए गए। ऋषिकेश में भूकंप की स्पीड रिएक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई।
उत्तर प्रदेश में मंगलवार रात को भी आया था भूकंप
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार रात को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मंगलवार रात 8 बजकर 52 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई थी और इसका केंद्र भारत-नेपाल सीमा पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

Home / Noida / उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके, दिल्ली-उत्तराखंड में भी हिली धरती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो