scriptअगर रात में करते हैं ऑटो से सवारी, तो हो जाएं सावधान, इस तरह देते हैं ड्राइवर वारदात को अंजाम | Eight gangsters arrested in noida | Patrika News

अगर रात में करते हैं ऑटो से सवारी, तो हो जाएं सावधान, इस तरह देते हैं ड्राइवर वारदात को अंजाम

locationनोएडाPublished: Jun 14, 2018 06:07:34 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो में बिठाकर सवारियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है

noida

अगर रात में करते हैं ऑटो से सवारी, तो हो जाएं सावधान, इस तरह देते हैं ड्राइवर वारदात को अंजाम

नोएडा। थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो में बिठाकर सवारियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की बाइक, तमंचा, चाकू और दर्जनभर मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक ये आरोपी लोगों को बेहोश कर के उनसे लूटपाट करते थे।
ये भी पढ़ें: युवती के साथ रहने की जिद पर अड़ी उसकी सहेली, उसके परिजनों को दे दी यह धमकी

दरअसल पुलिस रुटीन चेकिंग कर रही थी। तभी सेक्टर-62 के बैंक ऑफ इंडिया चौराहे पर वाहन चेकिंग के दोरान एक ऑटो के कागजात नहीं होने पर पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई तो पूरा मामला सामने आ गया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की पहचान निहाल उर्फ निखिल, राजा उर्फ राज सिंह ठाकुर, दीपक, रनजीत, सुमित, हासिम, मनोज और हजरत के रुप में हुई है,ये सब ऑटो चलाते है, लेकिन इनका असली धंधा यात्रियों को ऑटो में बैठा कर उन्हे बेहोश कर लूटपाट करने का है।
ये भी पढ़ें: भारत के मुकाबले इटली में इतनी लेट होती हैं ट्रेनें

एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह के कुछ सदस्यों के पास अपना ऑटो है और कुछ दिल्ली से आटो किराये पर लेकर रात में चलाते हैं। इनके ऑटो में इन्हीं के गिरोह के लोग सवारी बन कर चलते हैं। रास्ते में अकेले मुसाफिर को देखकर उसे पीछे की सीट पर बीच में बिठाते थे। कुछ दूर चलने के बाद इनके गिरोह का मुखिया राजा हाथ के फंदे से सवारी के गले को चोक कर उसे बेहोश कर देता था और फिर उसके पास जो कुछ होता था, लूटकर उसे सुनसान जगह पर छोड़ देते हैं।
ये भी पढ़ें: ईद की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो जान ले क्या क्या है फैशन में, मॉल और बाजारों में किसकी बढ़ गई है डिमांड

इसके साथ ही एसपी सिटी ने बताया कि इनके पास से दो तमंचा, नकदी, 6 चाकू, 9 मोबाइल फोन और चार बाइक बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। इनमें से कई पहले भी जेल जा चुके हैं। एसपी सिटी ने बताया कि अभी इनके कारनामों के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो