एनपीसीएल के अधिकारियों ने जांच के बाद ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी में बिजली चोरी के नए तरीके का खुलासा किया। बताया जा रहा है कि कंपनी में रिमोट के जरिऐ बिजली के मीटर को बंद और चालू किया जा रहा था। बिजली चोरी के इस अनोखे तरीके को देख एनपीसीएल के अधिकारी भी भोचक्के रह गए। जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने मीटर की सील टूटी होने पर बिजली चोरी की आशंका जाहिर की। जांच के बाद अधिकारियां बिजली चोरी पाए जाने पर कंपनी पर पूरे 27 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है।
यह भी पढ़ें-
विद्युत उपभोक्ता परिषद का दावा, विदेशी कोयला खरीद एक बड़ी साजिश बिजली मीटर के डेटाबेस की गणना के बाद किया कंपनी का दौरा दरअसल, एनपीसीएल के अधिकारियों ने गर्मियों में बिजली की खपत को देखते हुए शहर में एक विशेष अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत औद्योगिक, वाणिज्य और सामान्य उपभोक्ताओं के बिजली मीटर के डेटाबेस की गणना करते हुए जांच की जा रही है। इसी जांच के दौरान पाया गया है कि ईकोटेक-3 स्थित बी-007 में बिजली चोरी की जा रही है। अधिकारियों को जांच के दौरान पता चला कि हिंद स्टील फैब्रिकेशन के नाम से चल रही कंपनी के अंदर साईं प्लास्टिक नाम से पीवीसी पाइप जॉइंट करने का भी कार्य चल रहा है। इसी वजह से एनपीसीएल के अधिकारियों ने कंपनी का दौरा किया।
यह भी पढ़ें-
CNG-PNG Price Hike: इन शहरों में फिर बढ़े CNG-PNG के दाम, यहां जानिए नए रेट रिमोट कंट्रोल से चल रहा था मीटर जांच के दौरान एनपीसीएल के अधिकारियों ने पाया कि कंपनी में लगे मीटर रिमोट कंट्रोल सिस्टम से चल रहे हैं। रिमोट के जरिए मीटर को इच्छा अनुसार चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने देखा कि मीटर की सील भी टूटी हुई है। एनपीसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी में इच्छा के अनुसार मीटर को चालू और बंद किया जा रहा है। अधिकारी रिमाेट अपने साथ ले गए। वहीं कंपनी पर 27 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया है।