scriptelvish yadav interrogated for 3 hours by noida police in snake smuggling | एल्विश यादव से 3 घंटे पूछताछ, जहरीले सांपों की पार्टी और तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा | Patrika News

एल्विश यादव से 3 घंटे पूछताछ, जहरीले सांपों की पार्टी और तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा

locationनोएडाPublished: Nov 08, 2023 12:07:11 pm

Submitted by:

Aman Pandey

Elvish Yadav: एल्विश मंगलवार रात 2 बजे 7 वकीलों के साथ थाने पहुंचा। 3 घंटे तक इंस्पेक्टर ने बयान दर्ज किए। इस दौरान वह डरा-डरा नजर आया। हालांकि जहरीले सांप और वेनम कनेक्शन से उसने इनकार किया है।

elvish_yadav_news_latest.jpg
जहरीले सांप मामले में बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश यादव मंगलवा रात 2 बजे नोएडा के सेक्टर-20 थाने पहुंचा। इस दौरान एल्विश के साथ 7 वकील भी थे। एल्विश से थाने में करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान वह काफी डरा हुआ नजर आया। हालांकि, एल्विश से ज्यादातर आरोपों को नकार दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.