scriptengineer who went out in search of a job wandered all day despair | जॉब की तलाश में निकला इंजीनियर दिनभर भटकता रहा, मेट्रो स्टेशन पर निराशा हावी..और जिंदगी खत्म | Patrika News

जॉब की तलाश में निकला इंजीनियर दिनभर भटकता रहा, मेट्रो स्टेशन पर निराशा हावी..और जिंदगी खत्म

locationनोएडाPublished: May 29, 2023 09:42:57 pm

Submitted by:

Vikash Singh

Noida news: नोएडा में इंजीनियरिंग करने के बाद जॉब की तलाश में घर से निकले युवक ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

मेट्रो स्टेशन पर निराशा हावी..और जिंदगी खत्म
Noida news: नोएडा में इंजीनियरिंग करने के बाद जॉब की तलाश में घर से निकले युवक ने मेट्रो के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है की युवक ने इंजीनियर की पढाई की थी और जॉब के लिए इधर उधर भटक रहा था। तमाम कोशिशों के बावजूद उसे नौकरी नहीं मिल रही थी। इस वजह से वो तनाव में था और ये कदम उठाया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.