9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनूं : 2 पड़ोसियों को हुआ 1 ही लड़की से प्यार, रात 12 बजे दोनों पहुंच गए मिलने तो जानिए फिर हुआ क्या?

पिलानी थानाधिकारी बजरंगलाल मीणा ने बताया पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो बनगोठडी में हत्या कर डाले गए युवक के शव का मामला सुलझते देर नहीं लगी। हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

बनगोठडी के राजकीय स्कूल के पास में हत्या कर डाले गए युवक के शव के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में ही राजफास कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक मृतक विकास का पड़ोसी दिनेश उर्फ भागा है। पुलिस के अनुसार विकास की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी।

READ MORE : शेखावाटी व अजमेर के इन युवाओं को आतंकी संगठन आईएस में भर्ती करना चाहता था जमील


थानाधिकारी बजरंगलाल मीणा ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने थानाधिकारी बजरंग लाल, हैड कांस्टेबल दिलीप पूनियां, सुमेर सिंह तथा सुरेश कुमार की टीम गठित की थी। टीम को प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली थी। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो मामला सुलझते देर नहीं लगी। उन्होंने बताया कि आरोपित दिनेश की गांव की ही एक लड़की से पुरानी दोस्ती थी।

READ MORE : झुंझुनूं के बनगोठड़ी गांव में युवक की हत्या कर शव गंदे पानी में डाला


उक्त लड़की से विकास भी कुछ दिनों से सम्पर्क में था। मंगलवार की रात को उक्तलड़की ने विकास को फोन कर अपने घर बुलाया था। रात करीब साढ़े बारह बजे लड़की के घर के पास जैसे ही विकास पहुंचा तो वहां पहले से ही बैठे दिनेश उर्फ भागा ने मृतक विकास के सिर पर लाठी से वार किया। जिससे वह बेहोश हो कर गिर गया।

READ MORE : आतंक से सीकर का रिश्ता है पुराना, मौका मिलते ही ये युवक करते यहांं बम धमाके

बाद में गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। लोगों की नजर से बचाने के लिए आरोपित ने विकास के शव को गन्दे पानी में डाल दिया। गौरतलब है कि बुधवार सुबह गांव के राजकीय स्कूल के पास में युवक का शव मिला था।

ये भी पढ़ें

image