
बनगोठडी के राजकीय स्कूल के पास में हत्या कर डाले गए युवक के शव के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में ही राजफास कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक मृतक विकास का पड़ोसी दिनेश उर्फ भागा है। पुलिस के अनुसार विकास की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी।
थानाधिकारी बजरंगलाल मीणा ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने थानाधिकारी बजरंग लाल, हैड कांस्टेबल दिलीप पूनियां, सुमेर सिंह तथा सुरेश कुमार की टीम गठित की थी। टीम को प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली थी। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो मामला सुलझते देर नहीं लगी। उन्होंने बताया कि आरोपित दिनेश की गांव की ही एक लड़की से पुरानी दोस्ती थी।
उक्त लड़की से विकास भी कुछ दिनों से सम्पर्क में था। मंगलवार की रात को उक्तलड़की ने विकास को फोन कर अपने घर बुलाया था। रात करीब साढ़े बारह बजे लड़की के घर के पास जैसे ही विकास पहुंचा तो वहां पहले से ही बैठे दिनेश उर्फ भागा ने मृतक विकास के सिर पर लाठी से वार किया। जिससे वह बेहोश हो कर गिर गया।
बाद में गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। लोगों की नजर से बचाने के लिए आरोपित ने विकास के शव को गन्दे पानी में डाल दिया। गौरतलब है कि बुधवार सुबह गांव के राजकीय स्कूल के पास में युवक का शव मिला था।
Published on:
18 Nov 2016 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
