scriptयोगी सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों व पुलिस कर्मियों पर शुरू की कर्रवाई, इस जिले में एक दर्जन पुलिस वालों पर केस दर्ज | FIR against a dozen policemen including inspector in noida | Patrika News
नोएडा

योगी सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों व पुलिस कर्मियों पर शुरू की कर्रवाई, इस जिले में एक दर्जन पुलिस वालों पर केस दर्ज

कोतवाली 58 के प्रभारी समेत एक दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सभी निलम्बित

नोएडाJun 19, 2018 / 09:08 am

Ashutosh Pathak

noida police

पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार पर DGP हुए सख्त, यहां इंसपेक्टर समेत एक दर्जन पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई

नोएडा। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालेरेंस की नीति रखने वाली योगी सरकार के डीजीपी ने बड़ा फैसला लिया है, और सभी पुलिस अधीक्षकों को भ्रष्ट पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत नोएडा सेक्टर 58 थाना के पुलिस अधिकारी समेत कई पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है और एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बताया जाता है कि नोएडा में छापेमारी के बाद अवैध तरिके से मोटी रकम लेने के आरोप में ये कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें: महागठबंधन होने पर कांग्रेस यहां से लड़ सकती है चुनाव, पार्टी प्रत्‍याशी का नाम चर्चा में आनेे पर उड़ेे भाजपा के होश!

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले डीजीपी को शिकायत मिली थी की नोएडा के सेक्टर 57 पुलिस चौकी की पुलिस टीम और कोतवाली की स्पेशल टीम ने सैक्टर-57 के बी-51 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर 14 तारीख रात को छापा मार कर एक दर्जन के करीब लोगों को हिरासत में लिया था। फिर छोड़ने के नाम पर लाखो में डील की और मोदी रकम वसूलनेके बाद सभी को छोड़ दिया। इसकी शिकायत आरोपी पक्ष के लोगों ने एसएसपी और डीजीपी से की। जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए शिकायत की जांच कराई और जांच में शिकायत सही पाये जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें: चाय बेचने वाली की बेटी को अमेरिका से मिला 3.8 करोड़ की स्कॉलरशिप

जिन पर गाज गिरी है उनमें नोएडा के कोतवाली 58 के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल प्रताप सिंह, सीनियर सब इन्स्पेक्टर समेत एक दर्जन पुलिसकर्मियों शामिल हैं। इन पर मुक़दमा अपराध संख्या 361/18, U/S 386, 427, 342,504,506 IPC और 7/13 PC ACT पंजीकृत कराया गया है। पुलिस महानिदेशक द्वारा ये कहा गया है कि भविष्य में भी भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ इसी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो