scriptनोएडा के कॉल सेंटर में लगी भीषण आग, आस-पास खड़ी गाड़ियां भी जलीं | Fire in noida call center | Patrika News

नोएडा के कॉल सेंटर में लगी भीषण आग, आस-पास खड़ी गाड़ियां भी जलीं

locationनोएडाPublished: Jun 11, 2021 06:15:25 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

दमकल विभाग की कई टीमें लपटों को काबू करने में जुटी
शीशे होने की वजह से आग बुझाने में लगा अधिक समय

noida.jpg

noida call center

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा ( noida news ) सेक्टर-दो स्थित एक कॉल सेंटर ( Call center ) में सुबह भीषण आग लग गई। आग से परिसर में खड़ी कुछ गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें

Quick Read: पंचायत का अजीबोगरीब फैसला, शादीशुदा शिक्षक को 10वीं की छात्रा से निकाह का फरमान

गनीमत रही कि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आर्थिक रूप से काफी नुकसान हुआ है। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। आग लगने से आसपास की इमारतों में दहशत फैल गई थी।
यह भी पढ़ें

नाविकों की मुस्कान लौटी, गंगा में 14 जून से नाविक चला सकेंगे नाव

यह घटना सेक्टर 2 के A74 में हुई। यहां सर्वर रूम में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण कंपनी में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 2 में स्थित एक इमारत में सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें

अब कोई छोटा कोई बड़ा नहीं, सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश के ट्विटर फॉलोअर्स हुए बराबर

सीएफओ ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन उस परिसर में खड़ी कुछ कार तथा अन्य गाड़ियां खाक हो गईं। इमारत का एक बड़ा हिस्सा शीशे का होने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सीएफओ ने बताया कि आग सर्वर रूम में लगी थी। इमारत में कुछ कार्यालय बन्द थे इसलिए नुकसान कम हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो