scriptनोएडा में कूड़ा डालने पर पांच संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई, एक लाख से अधिक जुर्माना लगा | Five lakh fine imposed for dumping garbage in Noida | Patrika News

नोएडा में कूड़ा डालने पर पांच संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई, एक लाख से अधिक जुर्माना लगा

locationनोएडाPublished: Dec 03, 2020 06:16:18 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वाले पांच दुकानदारों पर भी अर्थदंड, रातों रात धुलवाई गई सड़कें

कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग तक पहुंच गई बात

कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग तक पहुंच गई बात

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा ( noida ) कूड़ा डालने पर जन स्वास्थ्य विभाग ने पांच संस्थनों पर एक लाख 500 रुपये का जुर्माना लगाया है। प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रेप के प्रावधानों के तहत वर्क सर्किल एक से दस तक के सभी मुख्य मार्गों पर 47 टैंकरों से 81.130 किलोमीटर लंबी सड़काें काे धुलवाया गया और पॉलीथिन का प्रयोग करने पर पांच दुकानदारों पर भी 3500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें

पत्नी पर चलाई गोली पड़ोसी के बच्चे की गर्दन में फंसी, मौत

नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ परियोजना अभियंता एससी मिश्रा ने बताया कि वायु प्रदूषण और ग्रेप के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराने को लेकर प्राधिकरण पूरी तरह गंभीर है। ग्रेप का पालन कराने के लिए विभाग की टीम ने उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर रही है। जन स्वास्थ विभाग द्वारा नोएडा में विभिन्न स्थानों से कुल 355.68 टन सी एण्ड डी मलवे का उठान किया गया। इसे निस्तारण के लिए सेक्टर-80 स्थित सी एण्ड डी प्रोसेसिंग प्लांट पर पहुंचाया गया और 175.5 टन सी एण्ड डी मलवे का निस्तारण किया गया।
यह भी पढ़ें

देश के टॉप-10 पुलिस थानों में UP के इस थाने को भी मिला स्थान, देखें पूरी सूची

एससी मिश्रा ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 67 मार्गों पर लगभग 243 किलोमीटर लम्बाई में सड़कों की सफाई कराई गई। इसके अतिरिक्त लगभग 501 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों व फुटपाथ की रात्रि में धुलाई की गई। इसके अलावा पॉलीथिन का उपयोग करने पर 05 दुकानदारों पर भी 3500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। धूल ना उड़े इसके लिए सड़कों पर पानी डलवाया गया है। प्राधिकरण की सीईओ ने निर्देश हैं कि वायु प्रदूषण तथा ग्रेप के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें

किसान आंदोलन: गुस्साए किसानों ने गाजियाबाद दिल्ली-हाईवे जाम किया

नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ परियोजना अभियंता एससी मिश्रा ने बताया कि वायु प्रदूषण और ग्रेप के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराने को लेकर प्राधिकरण पूरी तरह गंभीर है। ग्रेप का पालन कराने के लिए विभाग की टीम ने उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर रही है। जन स्वास्थ विभाग द्वारा नोएडा में विभिन्न स्थानों से कुल 355.68 टन सी एण्ड डी मलवे का उठान किया गया। इसे निस्तारण के लिए सेक्टर-80 स्थित सी एण्ड डी प्रोसेसिंग प्लांट पर पहुंचाया गया और 175.5 टन सी एण्ड डी मलवे का निस्तारण किया गया।

एससी मिश्रा ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 67 मार्गों पर लगभग 243 किलोमीटर लम्बाई में सड़कों की सफाई कराई गई। इसके अतिरिक्त लगभग 501 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों व फुटपाथ की रात्रि में धुलाई की गई। सड़कों पर छिड़काव एवं उनकी धुलाई के लिए एसटीपी के शोधित जल का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की सीईओ का सख्त निर्देश है कि वायु प्रदूषण तथा ग्रेप के नियमों का उल्लंधन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो