scriptFriendship with the young man became dangerous in Noida | Noida News: “बात करो नहीं तो फोटो-वीडियो वायरल कर बदनाम कर दूंगा”, युवक से दोस्ती बना नर्स के लिए गले की फांस | Patrika News

Noida News: “बात करो नहीं तो फोटो-वीडियो वायरल कर बदनाम कर दूंगा”, युवक से दोस्ती बना नर्स के लिए गले की फांस

locationनोएडाPublished: Jun 02, 2023 11:44:23 am

Submitted by:

Aniket Gupta

Noida News: महिला का आरोप है कि आरोपी युवक उसके नाम की एक फर्जी अकाउंट बनाई है, जिसपर वह उसकी फोटो को एडिट कर उसपर गंदे गंदे कमेंट लिखता है और साथ ही पीड़िता को गंदे गंदे मैसेज और वीडियो भेजता है।

 

Noida News
Noida News: यूपी के नोएडा से एक महिला के साथ मानसिक उत्पीड़न का मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 11 के एक मशहूर अस्पताल में काम करने वाली नर्स को एक लड़का सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान कर रहा है। महिला का आरोप है कि आरोपी युवक उसके नाम की एक फर्जी अकाउंट बनाई है, जिसपर वह उसकी फोटो को एडिट कर उसपर गंदे गंदे कमेंट लिखता है और साथ ही पीड़िता को गंदे गंदे मैसेज और वीडियो भेजता है। युवक की इस गंदी हरकत से परेशान होकर महिला ने पुलिस थाने में युवक के खिलाफ केस दर्ज कराई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.