scriptLockdown: सब्जी और फल की रेट लिस्ट हुई जारी, इससे अधिक दाम पर नहीं बेच सकते दुकानदार | fruits and vegetable list by gautam budh nagar administration | Patrika News

Lockdown: सब्जी और फल की रेट लिस्ट हुई जारी, इससे अधिक दाम पर नहीं बेच सकते दुकानदार

locationनोएडाPublished: Mar 28, 2020 08:38:14 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला मंडी सचिव ने रेट लिस्ट जारी की है
-लिस्ट के रेट पर ही दुकानदार फल व सब्जी बेच सकेंगे
-अधिक दाम पर बेचने पर संबंधित दुकानदार की शिकायत प्रशसान से की जा सकती है

2019_8image_12_27_593382000vegetables1.jpg

Napa fixed prices of vegetables, put banners on rate list

नोएडा। लॉकडाउन के चलते लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की सलाह प्रशासन द्वारा दी गई है। वहीं सरकार ने सिर्फ राशन, फल, सब्जी, दूध व दवा की दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी है। इस सबके बीच लोगों की लगातार शिकायतें प्रशासन को प्राप्त हो रही थी कि दुकानदार लॉकडाउन की एवज में अधिक दाम पर सब्जी व फल बेच रहे हैं। जिसके चलते प्रशासन द्वारा फल व सब्जी के रेट जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

आपको कहीं भी दिखे बेसहारा लोग तो इस नंबर पर करें फोन, फ्री में खाना लेकर पहुंचेगी टीम

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला मंडी सचिव ने रेट लिस्ट जारी की है। जिसके हिसाब से ही दुकानदार फल व सब्जी बेच सकेंगे। वहीं इससे अधिक दाम पर बेचने पर संबंधित दुकानदार की शिकायत प्रशसान से की जा सकती है। जिसके बाद उस दुकानदार पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Lockdown के बीच पैदल ही अपने-अपने गांवों की तरफ जा रहे लोग, बोले- नहीं है खाने तक के पैसे

ये हैं सब्जी के रेट (रुपये प्रति किलो)

आलू- 30

प्याज- 35

टमाटर- 30

खीरा- 30

लौकी- 30

कद्दू- 30

गोभी- 30

ये हैं फलों के रेट (रुपये प्रति किलो)
सन्तरा- 60

सेब- 100

केला- 60 रुपये प्रति दर्जन

अंगूर- 100

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो