नोएडा

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 65 नए केस, 5868 पहुंची मरीजों की संख्या

Highlights
-जिले में अब तक 43 की मौत
-4888 ने कोरोना को हराया
-937 का इलाज जारी

नोएडाAug 09, 2020 / 11:23 am

Rahul Chauhan

48 corona infected in the district in bhilwara

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए शनिवार का दिन सुकून से गुजर गया। बीते 24 घंटे में 65 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 5868 हो गई है। जबकि 31 लोगों ने कोरोना से जिंदगी की जंग जीत ली। कोविड-19 महामारी की चपेट में आने से जिले में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 65 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 5886 पहुंच गया है। जिले में महामारी से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।
आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को बीते 24 घंटे में 31 लोगों ने कोरोना से जिंदगी की जंग जीत ली। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 4888 हो गई है। जबकि 937 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।

Home / Noida / गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 65 नए केस, 5868 पहुंची मरीजों की संख्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.