scriptरिकॉर्ड बनाता कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में 1703 नए संक्रमित मरीज, 10 की मौत | gautam budh nagar coronavirus update in hindi | Patrika News

रिकॉर्ड बनाता कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में 1703 नए संक्रमित मरीज, 10 की मौत

locationनोएडाPublished: May 06, 2021 10:45:33 am

Submitted by:

Rahul Chauhan

अब तक जिले में 271 कोरोना संक्रमित अब तक जान गवां चुके हैं। 1414 लोग ठीक होकर अपने घरो में लौटे। अब तक 40644 रोगी स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए। 8341 लोग का इलाज विभिन्न कोविड़ अस्पतालो और होम आइसोलेशन में चल रहा है।

corona_update_with_logo11.jpg

corona

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण के कारण कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या नए रेकॉर्ड बना रही है। बीते 24 घंटे में 1703 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि 1414 संक्रमितों ने कोरोना को हराकर घर वापसी भी की है। कोरोना से बीते 24 घंटे में 10 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जनपद में मृतकों के आंकड़ा बढ़कर 271 हो गया है। अस्पतालों में 8341 संक्रमितों का इलाज चल रहा है
यह भी पढ़ें

कोरोना से पीड़ित व्यापारी ने अस्पताल में दम तोड़ा तो घर पर पत्नी ने जहर खाकर दे दी जान, बेटे की पहले ही हो चुकी है माैत अब तीन बेटियों को रो-रोकर बुरा हाल

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुशवाहा ने बताया कि 24 घंटे के अंतराल में संक्रमितों की शारदा, सेक्टर 39 कोविड अस्पताल व कैलाश, मेट्रो व सूर्या अस्पताल में मौत हुई है। अधिकांश मरीजो को फेफड़ों में गंभीर संक्रमण था। बीते सप्ताह से जिले में मौत के आंकड़ों में तेजी से वृद्धि हो रही है। जनपद में मृतकों के आंकड़ा बढ़कर 271 हो गया है। बीते 24 घंटे में 1703 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49256 पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि 1414 संक्रमितों ने कोरोना को हराकर घर वापसी भी की है। कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 40644 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें

अभिनेत्री पिया बाजपेई ने कोविड संक्रमित भाई के लिए लगाई थी मदद की गुहार, हुई देर, हो गया निधन

कंटेनमेंट जोन के आधार पर जिले में सबसे अधिक लगभग 21 हजार संक्रमित बिसरख ब्लॉक में मिल रहे हैं। यहां रोज सेनेटाइजेशन करने का दावा जरूर किया जा रहा है, लेकिन हालात ठीक होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले में रिकवरी रेट 82 फीसद हो गया है, जबकि मार्च में 98 फीसद था। होम आइसोलेशन व विभिन्न कोविड अस्पतालों में 8341 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जिले में लगातार स्थिति खराब होती जा रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी का कहना कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी आई है। पुलिस ने भी लॉक डाउन का शक्ति से पालन कराना शुरू किया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने लोगो से अपील की है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं और साफ सफाई का ध्यान रखें। जरूरत हो तभी घर से निकलें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो