Gold Rate Today: सोने की कीमत में आज हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या हैं 10 ग्राम गोल्ड के दाम
नोएडाPublished: Jul 16, 2021 10:30:06 am
Gold Rate Today (16 July 2021). 10 दिन में सोने के भाव में हो रहा इजाफा। प्रतिदिन बढ रहा पीली धातु का दाम।सहालग खत्म होने के बाद भी उछाल मार रही कीमतें।
मेरठ। Gold Rate Today: सोने के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले दस दिन में सोने (sone ka bhav) के दाम करीब 1 हजार रुपये बढ़ चुके हैं। वहीं चांदी (silver rate today) की कीमत में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लेकिन सोने के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को सोने की कीमत में वृद्धि होने के साथ ही बुधवार को भी इसके दामों में उछाल देखा गया। वहीं गुरूवार को सोने की कीमत में 420 रुपये की बढोतरी हुई। जिसके बाद इसके दाम 49,440 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए। शुक्रवार (todays 16 july gold rate) को भी सोने की कीमत ने छलांग लगा दी। आज मेरठ में सोने की कीमत में 110 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसके बाद इसकी कीमत 49550 रुपये तक पहुंच गई।