नोएडा

ग्राम विकास समिति ने प्राधिकरण के अधिकारियों को समस्याओं से कराया अवगत

Highlights:
-अट्टा गांव का भ्रमण करने पहुंच नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी
-ग्रामीणों ने मूलभूत समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा
-अधिकारियों ने जल्द समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया

नोएडाOct 20, 2020 / 09:18 pm

Rahul Chauhan

,,

नोएडा। ग्राम विकास समिति अट्टा ने सोमवार को नोएडा प्राधिकरण को अट्टा गांव की समस्याओं से अवगत कराया। जिनका अधिकारियों ने मौके पर जायजा लिया और जल्द ही सभी का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। दरअसल, नोएडा के सेक्टर-27 स्थित अट्टा गांव में अधिकारी पहुंचे। जहां उन्हें ग्राम विकास समिति अट्टा द्वारा गाँव की मूलभूत समस्याओं से रूबरू कराया।
इस दौरान अधिकारियों ने समिति के मेंबरों के साथ पूरा गांव का भर्मण कर जायदा लिया और मौके पर ही समस्याओ का उल्लेख करते हुए जल्द से जल्द सभी का निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनके गांव की समस्या जल्द समाप्त हो जाएंगी।
भाजपा नेता व अट्टा निवासी विकास अवाना ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिनमें कई जगह टूटी सड़कें, सीवर ब्लॉकेज व पानी की सप्लाई और साफ-सफाई शामिल हैं। अधिकारियों ने समस्याओं को नोटिफाई किया है और जल्द ही निस्तारण का अश्वासन दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.