नोएडा

इस बार Dussehra पर Quotes और Images के साथ अपनों को दे शुभकामना संदेश

Dusshera 2018 पर अपने परिजनों, मित्रो को Quotes, Whatsapp Messages और Images के द्वारा भेजे दशहरा की शुभकामनाएं

नोएडाOct 16, 2018 / 02:58 pm

Ashutosh Pathak

most famous dussehra in india

नोएडा। दशहरा भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह त्योहार असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। जिसमें भगवान राम रावण का वध करते हैं और चारो तरफ जय श्री राम के नारे लगते हैं। दशहरा पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई संदेश भी देते हैं। लोग Dussehra पर , Images, Shayari Wishes, Message, Whatsaap, करके एक दूसरे को Happy dussehra कहते हैं। तो इस बार आप भी अपने दोस्तों, परिवार, भाई-बहन आदि को विजयादशमी की इस तरह शुभकामनाएं भेजें।
हो आपकी लाइफ खुशियों का मेला,
कभी ना आए कोई झमेला,
सदा सुखी रहे आपका बसेरा,
शुभ दशहरा Happy Dussehra

Happy Dussehra
इस से पहले की दशहरे की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए|
सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
और दशहरा विश करना आम हो जाए||
शुभ दशहरा Happy Dussehra
 

Happy Dussehra
भीतर के रावण को जो,आग खुद लगायेंगे,
सही मायनों में वे ही ,दशहरा मनायेंगे.

Happy Dussehra

 

 

Happy Dussehra
दशहरा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
श्री राम जी करे आपके घर सुख की बरसात
शुभ कामना हमारी करे स्वीकार…!!

Happy Dussehra

Home / Noida / इस बार Dussehra पर Quotes और Images के साथ अपनों को दे शुभकामना संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.