scriptAlert: शहरों में ठंड के साथ सुबह आैर शाम को रह सकता है घना कोहरा, संभलकर चलाये वाहन | heavy fog may increase in noida and ncr coldest due to low temperature | Patrika News
नोएडा

Alert: शहरों में ठंड के साथ सुबह आैर शाम को रह सकता है घना कोहरा, संभलकर चलाये वाहन

कड़कड़ाती ठंड के साथ गिर सकता है तापमान

नोएडाJan 08, 2019 / 06:45 pm

Nitin Sharma

DEMO PIC

अलर्टः इन शहरों में ठंड के साथ सुबह आैर शाम को रह सकता है घना कोहरा, संभलकर चलाये वाहन

नोएडा।पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी आैर शीतलहर के बाद दिल्ली एनसीआर सहेत यूपी के कुछ क्षेत्रों में कोहरा पड़ सकता है।इनमें मुरादाबाद, सहारनपुर समेत अन्य जिले है।यह कोहरा दिन के उजाले के साथ छट जाएगा।मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दो से तीन दिनों तक घना कोहरा रहने की आशंका है।इसकी वजह ठंड आैर बढ़ता प्रदूषण भी है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार शाम से लेकर बुधवार सुबह व इसके अगले दिन भी सुबह-शाम घना कोहरा होगा।एेसे में वाहन धीमी गति में चलाने के साथ ही जरूरी न हो, तो घर से बाहर निकलने से गुरहेज करें।

यह भी पढ़ें

सीबीआर्इ के छापे के बाद आर्इएएस बी चंद्रकला की वायरल हो रही एेसी तस्वीर

इन क्षेत्रों में दिख सकता हैं ज्यादा असर, संभलकर करें ड्राइव

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की सुबह हवा की गति बहुत अधिक नहीं होगी। इस वजह से धुंध भी अधिक रहेगी।प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ अनिल सिंह ने बताया कि दो दिन पहले हुई हल्की बरसात से एयर क्वालिटी इंडेक्स और धूल के कणों में गिरावट की उम्मीद थी। मगर इसमें कमी नहीं हुई। सोमवार को भी नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 334 रिकाॅर्ड किया गया।हवा में धूल के कण भी तीन से चार गुना तक रिकाॅर्ड किए गए।एेसे में कोहरा बढ़ने की आशंका है। इसको देखते हुए दिल्ली व एनसीआर नोएडा, गुड़गांव व पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर जिलों में भी सुबह आैर शाम के समय वाहन संभलकर चलाये।इसकी वजह घने कोहरे में हादसा होना भी है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों की माने तो दिन में गर्मी के माहौल के साथ ही सुबह आैर रात के समय तापमान 3 से 5 के बीच पहुंच सकता है।इसको देखते हुए बुजुर्गों को सावधानी बरतने की जरूरत हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो