अक्सर देखा जाता है कि भीषण गर्मी के दौर में छत पर रखी पानी की टंकी काफी तप जाती है और उसके अंदर पानी भी उबला सा गर्म महसूस होता है। ऐसे में आपको बार-बार पानी की मोटर या फिर सबमर्सिबल चलाना पड़ता है, जिससे बिजली का बिल भी बड़ जाता है। अगर आप भीीषण गर्मी में भी टंकी के पानी को ठंडा रखना चाहते हैं तो कुछ तकनीकी मैजिक ट्रिक्स को अपनाएं। इससे आपको कभी टंकी का पानी गर्म नहीं मिलेगा। सबसे पहले यह ध्यान रखें कि आपके घर की छत पर रखी पानी की टंकी गहरे रंग की नहीं होनी चाहिए। अगर आप टंकी बदलने का प्लान बना रहे हैं या फिर नई टंकी खरीदने जा रहे हैं तो हमेशा सफेद या फिर क्रीम रंग की टंकी ही खरीदें। क्योंकि जिस तरह हल्के रंग के कपड़े गर्मी में शरीर को ठंडा रखने में मदद करते हैं, ठीक उसी तरह सफेद टंकी में पानी जल्दी गर्म नहीं होता है।
यह भी पढ़ें-
दंगाइयों पर काबू पाएगी बुलडोजर रोबो गन, सीएम योगी के आदेश का इंतजार जूट की बोरी से पानी रहेगा घड़े की तरह ठंडा अगर आप गर्मी के सीजन टंकी के गर्म पानी से परेशान हैं तो उसे ठंडा रखने के लिए जूट की बोरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई तामझाम या फिर टंकी बदलने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको टंकी के साइज के अनुसार कुछ जूट की बोरी लेनी होंगी। जिनसे अच्छी तरह से टंकी को ढक दीजिये और फिर उन्हें दिन में दो-तीन बार पानी से अच्छी तरह से भिगो दीजिये। इससे कड़ी दोपहरी में भी आपकी टंकी का पानी जल्दी गर्म नहीं होगा। बता दें कि घड़े के पानी को ठंडा रखने के लिए भी इसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।
वहीं, अगर आपकी छत पर सीधे धूप पड़ती है तो टंकी के पानी को गर्म होने से बचाने के लिए टंकी के आसपास रस्सी बांध दें और उन पर कोई चादर या फिर बड़ा सा कपड़ा डाल दें। इससे आपकी टंकी छांव में रहेगी और उसका पानी भी जल्द ही गर्म नहीं होगा।