आपका पुराना पंखा ठीक से हवा नहीं दे रहा है तो इससे अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप बिना किसी इलेक्ट्रिशियन की मदद के खुद ही अपने पंखे की स्पीड तेज कर सकते हैं। इसमें आपका एक भी रुपया खर्च नहीं होगा। आज हम ऐसा ही तरीका बता रहे हैं, जिसमें आप बगैर खर्च पंखे की स्पीड बढ़ाने के साथ बिजली बिल (Electricity bill) भी कम कर पाएंगे। पंखे-कूलर के जानकारों के अनुसार, कोई भी पंखा कम दाब उत्पन्न करते हुए हवा को प्रवाहित करता है। ये तरीका हवा काे काटने और उसे एक दिशा में प्रवाहित करने का है। इसी कारण पंखे के ब्लेड के आगे का हिस्सा नुकीला और घुमावदार होता है।
जानकारों का कहना है कि पंखा के ब्लेड हवा काे काटते हैं, लेकिन धूल-मिट्टी के कारण नुकीले हिस्से पर परत बनकर जम जाती है। जैसे-जैसे धूल-मिट्टी पंखुड़ियों के आगे के हिस्से पर जमा होती है, वैसे ही पंखा भारी चलने लगता है। इस तरह पंखे को हवा काटने में परेशानी होती है और पंखे की मोटर पर लोड बढ़ना शुरू हो जाता है। इसी वजह से पंखे की रफ्तार धीमी हो जाती है। इसके साथ ही पंखे की मोटर पर लोड बढ़ने से बिजली की खपत भी बढ़ जाती है और बिजली बिल बढ़ जाता है। ये सिद्धांत सभी प्रकार के पंखों पर लागू है। चाहे वह छत का हाे, टेबिल फैन हो, कूलर हो या फिर एसी का ब्लोअर हो।
यह भी पढ़ें-
रेलवे का नया आदेश जारी ट्रेनों में 21 मार्च से मिलेंगे बेडरोल और कंबल ऐसे कम आएगा बिजली बिल पुराने पंखों की रफ्तार बढ़ाने के लिए आपको किसी इलेक्ट्रिशियन की जरूरत नहीं है। आप खुद भी ये कार्य आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पंखे के ब्लेड के आगे के हिस्से एक गीले कपड़े से साफ कीजिए। हालांकि ये ध्यान जरूर रखें की ब्लेड पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़े। दबाव पड़ने से ब्लेड मुड़ सकते हैं और उनका अलाइनमेंट खराब हो सकता है। इसलिए धीरे-धीरे ब्लेड को साफ करें। जब पंखे के ब्लेड पूरी तरफ साफ हो जाएं तो आप स्विच ऑन करने पर देखेंगे कि पंखे की रफ्तार बढ़ चुकी है। इसके साथ ही आवाज भी कम हो जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत पंखे की मोटर पर कम लोड पड़ेगा और आपका बिजली बिल भी कम आएगा।