scriptJEE Main 2021: जानें Application Form से रिजल्ट तक की updated जानकारी | jee main 2021 application form date by nta | Patrika News

JEE Main 2021: जानें Application Form से रिजल्ट तक की updated जानकारी

locationनोएडाPublished: Nov 22, 2020 10:55:32 am

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-JEE Main परीक्षा में हर साल लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं
-छात्र देश की Top engineering colleges में प्रवेश पा सकते हैं
-JEE Main के form September से शुरू हो जाते थे, Covid के कारण इसे स्थगित करना पड़ा

jee-main-2021.jpg
नोएडा। National Testing Agency (NTA) जल्द ही JEE Main 2021 की application dates घोषित कर सकती है। आपको बता दें कि JEE Main परीक्षा NTA द्वारा साल में दो बार करायी जाती है। जोकि January ओर April माह में सम्पन्न होती है। JEE Main परीक्षा में हर साल लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं। जिससे छात्र देश की Top engineering colleges जैसे की IIT’s, NIT’s, CFTI’s में प्रवेश पा सकते हैं। हर साल की तरह JEE Main के form September से शुरू हो जाते थे, परंतु इस साल Covid महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा और अब यह ख़बर आ है कि JEE Main 2021 registration November माह के आख़िरी सप्ताह से शुरू हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें

नहाते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां, तुरंत छोड़ दें ये बुरी आदतें

JEE Main 2021 Dates

NTA ने JEE Main 2021 की अभी official schedule जारी नहीं किया है। तब तक आप नीचे दी गयी टेंटेटिव dates देख सकते हैं।

1_1.jpg
ऊपर के table में आप देख सकते है की, application form November माह से शुरू होंगे। छात्र form December माह तक भर सकते हैं।
JEE Main application Form

JEE Main Application form के registration November के आख़िरी सप्ताह से प्रारम्भ होने की उम्मीद है। छात्र application form केवल online mode से ही भर सकते हैं। Application form भरने की आख़िरी तारीख December माह में होगी।
JEE Main Eligibility Criteria

-छात्र JEE Main application form भरने से पहले यह ज़रूर देख ले की वे exam के लिए eligible है या नहीं।

-जो भी candidates JEE के लिए apply करना चाहते हैं उन्होंने 12th या equivalent exam पास कर लिया हो।
-जो भी छात्र 12th या equivalent exam 2021 में appear कर रहे हैं, वे JEE form भरने के योग्य हैं

-जिन छात्रों ने 12th या equivalent exam 2018 या उससे पहले पास किया है वे form भरने के योग्य नहीं हैं।
Paper I Eligibility (B.E./B.Tech )

Paper I (B.E./B.Tech ) के लिए छात्रों को 12th level कम से कम 5 subjects से पास करनी होगी। जिसमें Physics & Mathematics subjects compulsory है।

Paper II Eligibility (B.Arch )
Paper II (B.Arch ) के लिए छात्रों को 12th में Physics, Chemistry & Mathematics subjects होना compulsory है।

Paper III Eligibility (B.Planning)

Paper III (B.Planning) के लिए छात्रों को 12th में Mathematics subject होना compulsory है।
JEE Main Exam Pattern (परीक्षा प्रारूप)

JEE Main exam pattern अलग अलग paper के अनुसार बनाया गया है, paper 1 BE/BTech के लिए, Paper II BArch के लिए ओर paper 3 B-Planning कि लिए है। छात्रों को इग्ज़ैम पैटर्न को अच्छे से समझने की ज़रूरत है ओर उसके अनुसार ही तैयारी करें।
2.jpg
3.jpg
screenshot_from_2020-11-22_10-28-47.jpg
JEE Main Exam Syllabus

JEE Main का syllabus NCERT परbased होगा ओर 11th ओर 12th क्लास के अनुसार होगा। छात्र NCERT की Physics, Chemistry, ओर Mathematics books का ज़रूर study करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो