scriptबैंक के लॉकर में रखे असली गहने बन गए नकली | jewelry converted into fake in noida bank locker | Patrika News
नोएडा

बैंक के लॉकर में रखे असली गहने बन गए नकली

खबर की खास बातें:—
—बैंक के लॉकर में रखे हुए जेवर निकले नकली—पीड़ित को लोन चुकाने के बाद हुआ था शक—मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में जुटी पुलिस
 

नोएडाAug 21, 2019 / 08:04 am

virendra sharma

hh.png
नोएडा. गोल्ड लेना भारी पड़ सकता है। बैंक के लॉकर में आपके गहने रखे हुए हैं तो सावधान होने की आवश्यकता है। हो सकता है कि आपके लाखों रुपये की कीमत की जूलरी नकली जेवर में बदल जाए। ताजा मामला नोएडा का है। एक शख्स ने जूलरी रखकर बैंक से गोल्ड लोन लिया था। पीड़ित का आरोप है कि लोन की रकम चुकाने के बाद उसे नकली जूलरी दे दी गई।
पीड़ित के मुताबिक, नोएडा के एक शख्स ने बैंक में 1100 ग्राम सोने की जूलरी रखकर गोल्ड लोन लिया था। पीड़ित ने बताया कि बैंककर्मियों ने उनके सामने ही दो पैकेट में जूलरी सीलकर लॉकर में रखी थी। लोन की रकम चुकाने के दौरान उन्हें सील पर शक हुआ। उन्होंने बताया कि सील के साथ कुछ छेड़छाड़ की गई थी। पैकेट में रखी जूलरी की जांच कराई गई तो वह नकली निकली। उन्होंने बताया कि बैंक जूलरी की असली नकली होने की जांच करने के बाद ही गोल्ड लोन देता है। बैंक में रखे हुए पैकेट में नकली जूलरी निकलने से सख्ते में है।
यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-27 स्थित को-ऑपरेटिव बैंक का है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली सेक्टर-20 में बैंक के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी करने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एसपी सिटी विनित जायसवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद को—आॅपरेटिव बैंक के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को जेेल भेजा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो