scriptlatest news update sought criminal in gangster act absconds from noida stf | STF की बड़ी सफलता: 50 हजार का इनामी शातिर गिरफ्तार, 7 मुकदमों में था फरार | Patrika News

STF की बड़ी सफलता: 50 हजार का इनामी शातिर गिरफ्तार, 7 मुकदमों में था फरार

locationनोएडाPublished: Sep 16, 2023 08:59:37 pm

Submitted by:

Ayush Dubey

Noida STF: शातिर और खौफनाक अपराधी विक्रम को नोएडा एसटीएफ यूनिट के एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने अरेस्‍ट कर लिया है।

noida-stf.jpg
Noida STF ने 7 मुकदमे वाले 50000 के इनामी को गिरफ्तार किया है।
UP Crime News: उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम और बचते खूंखार अपराधियों पर नोएडा एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट सहित सात मुकदमों में फरारी काट रहे 50 हजार रुपये के इनामी शातिर अपराधी विक्रम को गिरफ्तार किया है। शातिर को नोएडा एसटीएफ यूनिट के अडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने सूचना के आधार पर ग्रेटर नोएडा से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। इनामी उत्तराखंड राज्य के 7 मुकदमों में फरार चल रहा था। आरोपी घूमंतु जनजाति पारदी गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिसको एसटीएफ उत्तराखंड के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है।

7 मुकदमों में था फरार

नोएडा एसटीएफ यूनिट के अडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये शातिर किस्म का अपराधी है। इसे ग्रेटर नोएडा के दादरी-भंगेल रोड पर सीएनजी पम्प के सामने सीआरपीएफ कैम्प के पास बस स्टैंड से शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। यह ग्रेटर नोएडा में छिपकर रह रहा था। शातिर उत्तराखंड राज्य के 7 मुकदमों में फरारी काट रहा था। यह घूमंतू जनजाति पारदी गिरोह का सक्रिय सदस्य है।

अडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्रम ने पूछताछ में बताया कि उसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। वह अनपढ़ है और घूमंतू पारदी जनजाति से आता है। वह मूल रूप से यूपी के जनपद झांसी का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि उसके भाई मुकेश और शंकर शुरू से ही अपराधिक प्रवृति के रहे हैं। नकबजनी और चोरी की घटनाएं करते रहे हैं। शातिर अपने इन्हीं भाईयों के साथ अपराधिक घटनाओं की वारदात को अंजाम देने लगा। इसके पास मध्यप्रदेश के पारदी आते रहते हैं। उनके साथ मिलकर आरोपी विक्रम ने यूपी के जनपद आगरा के आसपास के क्षेत्रों में तथा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, हरिद्वार आदि क्षेत्रों नकबजनी और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.