Noida: अधिवक्ता की हत्या के आरोपी 50 हजार के इनामी को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर किया पस्त
नोएडाPublished: Nov 04, 2021 10:40:15 am
नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र के इलाहाबास गांव में वकील निशांत की हत्या के मुख्य आरोपी 50 हजार के इनामी संदीप को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इनामी संदीम गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भाग रहा था, लेकिन पुलिस ने गोली मारकर उसे पकड़ लिया।
नोएडा. फेस-2 थाना क्षेत्र के इलाहाबास गांव में वकील निशांत की हत्या के मुख्य आरोपी 50 हजार के इनामी संदीप को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इनामी संदीम गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भाग रहा था, लेकिन पुलिस ने गोली मारकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर उसकी निशांत से रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते उसने निशांत हत्याकांड को अंजाम दिया है।