LIC aadhar stambh policy के तहत ऐसे परिवार के लिए खास है, जिनकी आमदनी बेहद कम है या फिर घर के किसी सदस्य की आमदनी स्थायी नहीं है। उनके लिए एलआईसी का आधार स्तंभ प्लान शानदार है। बता दें कि आधार स्तंभ प्लान सिर्फ पुरुषों के लिए है। वहीं, महिलाओं के लिए एलआईसी आधार शिला पॉलिसी बनाई गई है। आधार स्तंभ पॉलिसी को रेगुलर प्रीमियम पेमेंट पॉलिसी के नाम से भी जाना जाता है। इसका तात्पर्य यह है कि पॉलिसी धारक जितने वर्ष के लिए पॉलिसी लेगा, उसे उतने वर्ष तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इस पॉलिसी में सम एश्योर्ड और लॉयल्टी एडिशन जोड़कर मैच्योरिटी के समय दिया जाता है।
यह भी पढ़ें-
पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम बना देगी करोड़पति, महज 417 रुपये का करना होगा निवेश LIC aadhar stambh policy eligibility Aadhar Stambh पॉलिसी लेने के लिए सबसे पहले भारतीय नागरिक होना जरूरी है। इस पॉलिसी के लिए कम से कम आयु 8 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है। आधार स्तंभ पॉलिसी को कम से कम 10 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष तक के लिए लिया जा सकता है। इस छोटी पॉलिसी का सम एश्योर्ड 75000 रुपये है। इसे 3 लाख रुपये के सम एश्योर्ड के साथ भी ले सकते हैं।
LIC aadhar stambh policy death claim आधार स्तंभ पॉलिसी धारक अगर 20 वर्ष की पॉलिसी लेता है और इसी बीच उसकी मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 1.5 लाख रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही लॉयल्टी एडिशन भी मिलेगा। हालांकि यह सब पॉलिसी चलने के वर्षों पर निर्भर है। यह लाभ पॉलिसी होल्डर की तरफ से भरे गए प्रीमियम की गणना के आधार पर मिलता है।
यह भी पढ़ें-
LIC ने लॉन्च की ये धमाकेदार पॉलिसी, कम निवेश पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न LIC aadhar stambh policy benefits उदाहरण के तौर पर अगर आप 20 वर्ष के तहत 1.5 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेते हैं तो इसमें आपको 2 लाख का लाभ होगा। इसमें आपको प्रतिमाह महज 500 रुपये तक का प्रीमियम भरना होगा। 20 वर्ष पूरे होने पर प्लान मैच्योर हो जाएगा। 20 वर्ष तक 500 रुपये प्रति माह का प्रीमियम भरने पर मैच्योरिटी पर आपको सम एश्योर्ड मनी 1.5 लाख रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही लॉयल्टी एडिशन भी मिलेगा, जो कि 48,750 रुपये होंगे। इस तरह मैच्योरिटी पर कुल करीब दो लाख रुपये मिलेंगे।