LIC jeevan umang policy में निवेश करने पर आप वार्षिक राशि के साथ मैच्योरिटी बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं। LIC की इस पॉलिसी के तहत आप मासिक करीबन 1400 रुपये का निवेश करके 25 लाख रुपये का फंड ले सकते हैं। इस पॉलिसी के तहत अगर आप हर रोज महज 47 रुपये का निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर आप 25 लाख रुपये की राशि प्राप्त कर सकते हैं। जीवन उमंग पॉलिसी परिवार को आय और सुरक्षा दोनों का वादा देती है। एलआईसी की इस पॉलिसी को वार्षिक सर्वाइवल बेनिफिट के नाम से भी जानते हैं। क्योंकि इसमें प्रीमियम भुगतान से लेकर मैच्योरिटी तक पॉलिसी धारक को मृत्यु होने पर भी लाभ मिलते हैं। इस पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान की अवधि के अंत तक मैच्योरिटी के बाद सालाना बेनिफिट दिया जाता है।
यह भी पढ़ें -
ये है LIC की सबसे सस्ती पॉलिसी, 172 रुपये के निवेश पर मिलेगा साढ़े 28 लाख का रिटर्न LIC jeevan umang policy calculator LIC jeevan umang policy को कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप 26 साल की आयु में 4.5 लाख रुपये के बीमा कवर लेते हैं तो आपको प्रति माह 1,350 रुपये का भुगतान करना होगा, जो कि प्रतिदिन 45 रुपये के करीब है। इस प्रकार आपको सालाना 16000 रुपये प्रीमियम भरना होगा अगर आप 30 साल तक लगातार प्रीमियम भरेंगे तो 31वें साल से आपको 36,000 रुपये प्रति वर्ष रिटर्न के रूप में प्राप्त होंगे, जो कि 100 साल की आयु तक निरंतर मिलते रहेंगे। इस तरह आपको करीब 36 लाख रुपये की राशि प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें -
LIC की इस पॉलिसी में करें महज 79 रुपये जमा और पाएं 10 लाख से ज्यादा, जानें पूरी डिटेल LIC jeevan umang policy benefits LIC jeevan umang policy लेने पर आपको इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत आयकर में भी लगातार छूट मिलेगी। बता दें कि एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी में आपका बेसिक बीमा राशि 2 लाख रुपये होता है। वहीं अगर पॉलिसी धारक की 100 साल की आयु से पहले मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को पूरी राशि का भुगतान एक साथ कर दिया जाएगा।