scriptरोज जमा करें मात्र 80 रुपये और हर महीने पाएं 28 हजार की पेंशन, Maturity पर मिलेंगे 50 लाख रुपये | lic policy invest 80 tupee daily and get pension of 28000 per month | Patrika News

रोज जमा करें मात्र 80 रुपये और हर महीने पाएं 28 हजार की पेंशन, Maturity पर मिलेंगे 50 लाख रुपये

locationनोएडाPublished: Oct 07, 2020 08:38:50 am

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights
-युवाओं के लिए बेहतरीन ऑप्शन
-LIC दे रही निवेश का बेहतरीन ऑप्शन
-मैच्योरिटी पर मिलेंगे 50 लाख रुपये

invest1_6434480-m.jpg
नोएडा। हर कोई अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए सेविंग्स या पेंशन आदि का इंतजाम करता है।यही कारण है कि लोग प्राइवेट नौकरी के बजाय सरकारी नौकरी को ज्यादा महत्व देते हैं। क्योंकि उसमें रिटायरमेंट के बाद भी पेंशन मिलती रहती है। जिससे लोगों के खर्च चलते रहते हैं। लेकिन आप बिना किसी नौकरी के ही हर रोज महज 80 रुपये निवेश कर 50 लाख रुपये व 28हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन पा सकते हैं। दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की एक पॉलिसी है। जिसमें कम से कम 28 वर्ष का व्यक्ति निवेश कर सकता है। इस स्कीम में 25 साल के टर्म के तहत रिटर्न ऑफर मि्लता है। इस पॉलिसी को नोएडावासियों काफी पसंद कर रहे हैं।
युवाओं के लिए बेहतरीन ऑप्शन

एलआईसी के नोएडा सेक्टर-142 स्थित ऑफिस के ब्रांच मैनेजर की मानें तो युवाओं के लिए यह पॉलिसी ससबे बेस्ट ऑप्शन है। कारण, इसके रिटर्न में 50 लाख रुपये की मोटी रकम मिल सकती है। इसे समझने के लिए उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं कि उम्र: 25 टर्म: 35 डीएबी: 1000000 डेथ सम एश्योर्ड: 1250000 बेसिक सम एश्योर्ड: 1000000 ये रहा पूरा कैलकुलेशन फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5% टैक्स के साथ वार्षिक: 29555 (28282 + 1273) अर्धवार्षिक: 14939 (14296 + 643) त्रैमासिक: 7550 (7225 + 325) मासिक: 2516 (2408 + 108) वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 80 फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ वार्षिक: 28918 (28282 + 636) अर्धवार्षिक: 14618 (14296 + 322) त्रैमासिक: 7388 (7225 + 163) मासिक: 2462 (2408 + 54) वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 79 प्रतिवर्ष अनुमानित टैक्स बचत: 5911 मैच्योरिटी के टाइम पर अनुमानित रिटर्न: सम एश्योर्ड: 1000000 बोनस: 17,15,000 फाइनल एडिशनल बोनस: 23,00,000 मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न: 5015000 + 1000000 रुपये का लाइफ टाइम रिस्क कवर पेंशन स्टार्ट होने की उम्र: 61 सालाना: 348023 अर्धवार्षिक: 169319 त्रैमासिक: 83671 मासिक: 27664
ऐसे मिली 28 हजार प्रतिमाह की पेंशन

मैनेजर ने बताया कि अगर कोई युवा 25 वर्ष की उम्र में 35 साल के टर्म प्लान में निवेश करता है तो उसे 4.5% टैक्स के साथ फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरना होगा। जो कि सालाना 29555 रुपये होगा। वहीं ग्राहक को इस हिसाब से 80 रुपये रोजाना भरने होंगे। फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ यह किश्त 79 रुपये हो जाएगी। उपरोक्त कैल्कुलेशन के हिसाब से आपको 50,15000 रुपए मिलेंगे। इतना ही नहीं, 61 की उम्र से आपको पेंशन के रूप में सालाना 348023 रुपये (मैच्योरिटी अमाउंट से) मिलेंगे। अगर इसे महीनों में तब्दील कर देखा जाए तो यह रकम 27664 रुपये प्रतिमाह होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो