नोएडा

कोरोना का टीका लगवाने के करीब एक घंटे बाद व्यक्ति की मौत, परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर काटा हंगामा

Highlights:
-सीएमओ ने दिया विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम मृतक का पोस्टमार्टम का आदेश
-डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत का किया दावा
-बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया

नोएडाMar 31, 2021 / 10:41 am

Rahul Chauhan

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा। कोरोना से बचाव के लिए चल रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम के दौरान कोरोना की टीका लगवाने के करीब एक घंटे बाद 49 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। ये टिकाकरण नोएडा सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में मंगलवार को हुआ था। बताया जा रहा है कि टीकाकरण के करीब एक घंटे बाद तबीयत बिगड़ने पर व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल और टीकाकरण प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया। वहीं सीएमओ ने किया मृतक का पोस्टमार्टम का आदेश विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम को दिया है ।
यह भी पढ़ें

कोरोना का कहर: कोविड ने पकड़ी तेज गति तो लग सकता है नाइट कर्फ्यू!

दरअसल, सेक्टर 31 स्थित निठारी गांव के 49 वर्षीय समयलाल यादव ने मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया था। परिजनों के बताया कि समयलाल यादव को करीब साढ़े 10 बजे टीका लगाया गया। टीका लगने के करीब 45 मिनट तक वह डॉक्टरों की निगरानी में रहे। इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। वैक्सीन लगवाने के बाद समयलाल घर पहुंचे तो कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। शरीर में कंपकंपी महसूस हुई और थोड़ी देर बाद मुंह से झाग आने लगे। करीब 11.30 बजे परिजन उन्हें जिला अस्पताल लाए, जहां चिकित्सक ने ब्रॉट डेड घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने यह कहते हुए हंगामा किया कि मृतक को पहले से कोई बड़ी बीमारी नहीं थी, टीके के कारण उनकी हालत बिगड़ी। वहीं सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल के मुताबिक मृतक व्यक्ति का टीकाकरण बीमार वर्ग के अंतर्गत हुआ था। वह पहले उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित थे।
यह भी पढ़ें

कक्षा एक से आठ तक के स्कूल चार अप्रैल तक बंद, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी

उधर, जिला अस्पताल में हँगामा की सूचना पर सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया। सीएमओ के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग के तीन डाक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। सीएमओ डॉ दीपक ओहरी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार शव का हृदय विच्छेदन के दौरान खाली पाया गया एवं हृदय की निचली एवं पिछली सतह पीली पाई गई। प्रथम दृष्टि यह प्रतीत होता है कि हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है। शव का बिसरा सुरक्षित करे गए हैं एवं जांच के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं। रिपोर्ट प्रतीक्षारत है एवं आने पर वास्तविक कारणों की जानकारी दी जा सकेगी।

Home / Noida / कोरोना का टीका लगवाने के करीब एक घंटे बाद व्यक्ति की मौत, परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर काटा हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.