नोएडा के सेक्टर 45 स्थित एनआरआई रेजीडेंसी सोसायटी के 12वें फ्लोर पर फ्लैट नंबर 1201 में सुबह करीब साढ़े पांच बजे भीषण आग लग गई। एनआरआई रेजीडेंसी सोसायटी निवासी राहेश पुरोहित ने बताया कि जब आग लगी उस समय फ्लैट मालिक घर पर नहीं थे। घर में मौजूद केयर टेकर ने आग लगने की सूचना पड़ोसियों और गार्ड्स को दी और गार्ड्स ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सोसायटी में फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहे थे। इसलिए आग तेजी से फैलती चली गई और पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें -
देर रात होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा, एक युवती सहित पांच हिरासत में फ्लैट का सामान पूरी तरह जलकर राख आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन तब तक फ्लैट पूरी तरह जल कर खाक हो गया था। फायर अधिकारियों का कहना है कि इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें -
भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और वैन की भिड़ंत में चार कांवड़ियों की मौत, कई घायल ऊपर के फ्लैट में भी हुआ काफी नुकसान उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस आग से ऊपर वाले फ्लैट को भी काफी नुकसान हुआ है। सोसायटी के निवासियों का कहना है कि बिल्डिंग में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं हैं। सोसायटी में फायर फाइटिंग सिस्टम भी काम नहीं कर रहे थे।