scriptCorona in Noida: नोएडा में मिले रहे हैं रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित, सात हजार के पार हुए सक्रिय केस | Maximum cases of corona after eight months 1442 newly infected patient | Patrika News

Corona in Noida: नोएडा में मिले रहे हैं रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित, सात हजार के पार हुए सक्रिय केस

locationनोएडाPublished: Jan 12, 2022 12:45:41 pm

Submitted by:

Nitish Pandey

Corona in Noida: आगामी चुनाव को देखते हुए बाहर से आने वाले सुरक्षाबलों के रहने की जगह और अन्य जगहों पर भी सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज भी लगवाई जा रही है, ताकि वे कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें।

photo6221728645219724882.jpg
Corona in Noida: गौतमबुध नगर जिले में कोरोना का कहर जारी है, एक बार फिर बीते 24 घंटे में 1442 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले बीते वर्ष पांच मई को 1703 संक्रमित एक दिन में मिले थे। इसके साथ ही नोएडा में संक्रमण की दर 20% पहुंच गयी है। वर्तमान समय में 7099 सक्रिय केस के साथ नोएडा प्रदेश में पहले स्थान पर बना हुआ है। अब तक जिले में कोविड के 70,972 मामले सामने आए हैं।
डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर सुनील दोहरे ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1442 नए कोरोना संक्रमित मिले, जिससे जिले में सक्रिय कुल कोरोना संक्रमित 7099 पहुंच गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 124 मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है। अब तक जिले में कोविड के 70 हजार 972 मामले सामने आए हैं। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 63,405 पहुंच गई है। बीते दस दिन में जिले में कोविड के 7184 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान करीब 34656 जांच हुई हैं इसके साथ ही नोएडा में संक्रमण की दर 20% पहुंच गयी है।
यह भी पढ़ें

कोरोना की तीसरी लहर ने बरपाना कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा

सक्रिय केस में भी जिला लगातार प्रदेश में पहले नंबर पर बना हुआ है। दिसंबर के शुरुआती दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या 50 से कम रही थी। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 7099 तक पहुंच गई है। जिले में अब तक 1797441 सैंपल लिए गए जिनमें से 1,328 लोग आरटी-पीसीआर जांच व 114 लोग एंटीजन जांच में संक्रमित पाए गए। वहीं, सामान्य सर्दी बुखार और कोविड के लक्षणों में समानता के कारण जांच की मांग बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें

Corona in Ghaziabad: गाजियाबाद में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 1581 नए संक्रमित

घंटों सरकारी अस्पतालों में जांच का इंतजार कर रहे लोगों में कोविड का खतरा और गहराता जा रहा है। राहत की बात यह है कि इस बार गंभीर मरीजों की संख्या कम है। अधिकांश का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। फिलहाल, 200 से कम संक्रमित ही अस्पतालों में हैं। सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या करीब 42 है। इसमें से पांच को ही ऑक्सीजन, आईसीयू जैसी सुविधाओं की जरूरत है।
जिले में अब तक करीब 15 चिकित्सकों और 56 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की सूचना है। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक पुलिस उपायुक्त, दो सहायक पुलिस उपायुक्त, दो थानाध्यक्ष सहित 56 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सर्दी, जुकाम, और बुखार की शिकायत होने पर पुलिसकर्मियों की जांच कराई गई थी। सभी की हालत ठीक है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। कोविड-19 को रोकने के उद्देश्य सभी पुलिस अधिकारियों के कार्यालय, कर्मचारियों के बैरक और थाने को भी सेनेटाइज कराया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो