Noida : नवरात्रि में पुलिस ने बंद कराई मीट दुकानें, अधिकारी बोले- कोई आदेश जारी नहीं किया
नोएडाPublished: Sep 27, 2022 02:29:54 pm
शारदीय नवरात्रि में मीट की दुकानों को बंद कराया जा रहा है। नोएडा के मीट विक्रेताओं का कहना है कि स्थानीय पुलिस ने नवरात्रि के दौरान दुकानें बंद रखने की हिदायत दी है। जबकि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने इस तरह के कोई आदेश नहीं जारी करने की बात कही है।
शारदीय नवरात्रि पर शहर में जगह-जगह देवी के पूजा पंडाल लगे हुए हैं। जहां देवी प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालु सुबह से लेकर शाम तक भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। इसी बीच नोएडा में नवरात्रि के चलते मीट की दुकानों को भी बंद कराया जा रहा है। मीट विक्रेताओं का कहना है कि स्थानीय पुलिस ने नवरात्रि के दौरान दुकानें बंद रखने की हिदायत दी है। हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन इस तरह का कोई भी आदेश नहीं जारी करने की बात कह रहा है।