scriptखुशखबरी: यूपी के इस जिले में नवंबर से दौड़ेगी मेट्रो, लाखों लोगों का इंतजार होगा खत्म | metro train start between dilshad garden and ghaziabad from november | Patrika News

खुशखबरी: यूपी के इस जिले में नवंबर से दौड़ेगी मेट्रो, लाखों लोगों का इंतजार होगा खत्म

locationनोएडाPublished: Sep 20, 2018 01:58:04 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

दिल्ली के दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद के लिए मेट्रो रेल नवंबर में दौड़ने लगेगी। पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन।

metro

खुशखबरी: यूपी के इस जिले में नवंबर से दौड़ेगी मेट्रो, लाखों लोगों का इंतजार होगा खत्म

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लाखों लोगों के लिए इस साल का स्पेशल दिवाली तोहफा तैयार है। दिल्ली के दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद के लिए नवंबर में मेट्रो रेल दौड़ने लगेगी। बुधवार को बैठक में डीएमआरसी के अधिकारियों ने जीडीए वीसी कंचन वर्मा को आश्वस्त किया कि नवंबर के मध्य में मेट्रो सेवा जनता के लिए शुरू कर दी जाएगी। यह भी बताया कि पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआइबी) ने इस कॉरिडोर की संशोधित डीपीआर को भी हरी झंडी दे दी है। जल्द ही केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के लिए डीपीआर आगे बढ़ाई जाएगी। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने पर विचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली से आने वालों को पैदल यात्रा के बाद मिलेगा Aqua

metro का सफर

यह कॉरिडोर 9.41 किलोमीटर लंबा है। इस पर शहीद नगर, राजबाग, राजेंद्र नगर, श्याम पार्क, मोहननगर, अर्थला, हिंडन रिवर और नया बस अड्डा स्टेशन बनाए गए हैं। जीटी रोड के बीचों-बीच मेट्रो ट्रैक बनाया गया है। इस कॉरिडोर पर मेट्रो रेल का ट्रायल चल रहा है। नवंबर में मेट्रो रेल सेवा जनता के लिए शुरू हो जाएगी। किसी स्टेशन पर पार्किंग स्थल नहीं है। इस स्थिति में ज्यादातर लोग रिक्शा, ऑटो और कैब से आएंगे।
यह भी पढ़ें

ग्रेटर नोएडा को दिवाली पर मिलेगा मेट्रो का तोहफा, दिल्ली-NCR के यात्रियों को होगा फायदा

पीक आवर्स में इन वाहनों का जमघट लगने पर जीटी रोड पर जाम लगने का डर है। इस स्थिति से बचने के लिए स्टेशनों पर ट्रैफिक एंट्री और एग्जिट प्लान बनाया जाएगा, जिससे ऐसी व्यवस्था बनाई जा सके कि यात्रियों को छोड़ने के बाद वाहन आसानी से निकल जाए। जिससे जीटी रोड पर इसका कोई प्रभाव न पड़े। इसके अलावा पार्किंग के लिए जमीन तलाशने के लिए भी कमेटी प्रयास करेगी। साथ ही परिवहन निगम की मदद से फीडर बस सेवा देने की योजना पर भी मंथन चल रहा है। मेट्रो अपनी फीडर बस सेवा नहीं शुरू करेगी। यह स्पष्ट हो गया है।
यह भी देखें-मुरादाबाद रेलवे डीआरएम रामपुर में ढाई घंटे कड़ी धूप में क्यों खड़े रहे

बुधवार को बैठक में मंथन हुआ कि फीडर सेवा के लिए परिवहन निगम और परिवहन विभाग की मदद ली जाए। उनके सहयोग से बसों और ऑटो को फीडर सेवा का हिस्सा बना लिया जाए। परिवहन निगम से गुजारिश की जाएगी कि वह अपनी बसों का रूट कुछ इस तरह प्लान करे कि मेट्रो के यात्री घर के पास से बस में सवार होकर मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकें। परिवहन विभाग से ऑटो का रूट निर्धारित करने के लिए बात की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो