scriptmissing woman's body found in Purvanchal Royal Society compound | नोएडा की पूर्वांचल रॉयल सोसायटी के कंपाउंड में मिला लापता महिला का शव, हत्या की आशंका | Patrika News

नोएडा की पूर्वांचल रॉयल सोसायटी के कंपाउंड में मिला लापता महिला का शव, हत्या की आशंका

locationनोएडाPublished: May 11, 2022 01:33:04 pm

Submitted by:

lokesh verma

नोएडा सेक्टर-137 स्थित पूर्वांचल रॉयल सोसायटी में एक लापता महिला का शव मिला है। परिजनों ने महिला की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार, महिला के शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।

missing-woman-s-body-found-in-purvanchal-royal-society-compound.jpg
नोएडा के सेक्टर-142 थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल रॉयल सोसायटी में उस समय सनसनी मच गई। जब तीन दिन से लापता 47 वर्षीय महिला का शव सोसायटी के कंपाउंड में ही पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ भी घटनास्थल की जांच की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ पारिवारिक एंगल भी सामने आ रहे हैं, सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.