script1 लाख 85 हजार BEER की केन पर चला बुल्डोजर तो दिखा ऐसा नजारा, देखें वीडियो | more than 1 lac 85 thousand beer cans destroyed in gautam budh nagar | Patrika News

1 लाख 85 हजार BEER की केन पर चला बुल्डोजर तो दिखा ऐसा नजारा, देखें वीडियो

locationनोएडाPublished: Oct 22, 2019 04:08:39 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-Whisky और Beer की बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है
-गौतमबुद्ध नगर में Whisky Shop का लाइसेंस लेना कोई आम बात नहीं है
-इसके लिए लाखों रुपये की मोटी फीस देनी पड़ती है

screenshot_from_2019-10-22_15-56-08.jpg
नोएडा। उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से शराब (Whisky) और बीयर (Beer) की बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है। यही कारण है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की दुकान (Whisky Shop in Gautam Budh Nagar) का लाइसेंस लेना कोई आम बात नहीं है। इसके लिए लाखों रुपये की मोटी फीस देनी पड़ती है। वहीं अगर आपको पता लगे कि इसी जिले में सौ, दो सौ या हजार नहीं बल्कि 1 लाख 85 हजार से अधिक बीयर की केन (Beer Can) पर बुल्डोजर चला दिया गया तो आप क्या कहेंगे। जबकि ये बीयर दूसरे राज्यों से तस्करी करके नहीं लाई गई थी। क्यों, चौक गए न।
यह भी पढ़ें

पत्र में हिंदुओं, मोदी और योगी को लेकर लिखी है ऐसी-ऐसी बातें, जिन्हें लिखा भी नहीं जा सकता

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने 7718 पेटी बियर को नष्ट करवाया। इनमें कुल 1 लाख 85 हजार से अधिक बीयर की केन थी, जिन पर प्रशासन द्वारा निगरानी में बुल्डोजर चलवाया गया। दादरी एसडीएम (न्यायिक) आनंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दादरी बाईपास स्थित गोदाम में बीयर की 1873 पेटी व ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर स्थित गोदाम में 5845 पेटी बीयर नष्ट की गई। कुल 7718 पेटी में मौजूद बीयर की 1 लाख 85 हजार 232 केन को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया है। ये सभी बियर एक्सपायरी डेट की मिली थीं।
यह भी पढ़ें

कमलेश तिवारी के बाद इस बड़े हिंदू नेता को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- ‘अबकी बार तेरी बारी…’

वहीं आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि बीयर पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है। जो कि मेनूफेक्चरिंग से छह माह की होती है। एक्सपायर बीयर बेचने पर ठेका संचालकों पर कार्रवाई होती है। वहीं सरकारी गोदाम में 7718 पेटी बीयर एक्सपायर थीं। जिन्हें बुल्डोजर चलवाकर नष्ट कराया गया है। इनकी कीमत लगभग सवा दो करोड़ रुपये थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो